Hindi Samachar 19 अक्टूबर: कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खड़गे, भारतीय रुपए ने तोड़े सभी रिकॉर्ड
Hindi Samachar 19 October, 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी नगर में डिफेंस एक्सपो-2022 का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर पीएम ने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ते कदम एवं उसकी उपलब्धियों का जिक्र किया। डिफेंस एक्सपो में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तकनीक पर आज पूरी दुनिया भरोसा कर रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि तीनों सेनाओं ने अपनी क्षमताओं को साबित किया है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
Hindi Samachar 19 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।
Hindi Samachar 19 October: कांग्रेस पार्टी को करीब तीन साल बाद अपना स्थायी अध्यक्ष मिल गया। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराया। इस पद के लिए गत सोमवार को वोट डाले गए थे। बुधवार को आए चुनाव नतीजों में खड़गे को 7897 वोट और शशि थरूर को 1072 वोट मिले। शशि थरूर ने अपने ट्वीट में कहा कि खड़गे का अध्यक्ष बनना सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी नगर में डिफेंस एक्सपो-2022 का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर पीएम ने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ते कदम एवं उसकी उपलब्धियों का जिक्र किया। डिफेंस एक्सपो में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तकनीक पर आज पूरी दुनिया भरोसा कर रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि तीनों सेनाओं ने अपनी क्षमताओं को साबित किया है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
3 साल बाद कांग्रेस को मिला स्थायी अध्यक्ष, अब खड़गे के हाथ में रहेगी पार्टी की कमानकांग्रेस पार्टी को करीब तीन साल बाद अपना स्थायी अध्यक्ष मिल गया। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने शशि थरूर को हराया। इस पद के लिए गत सोमवार को वोट डाले गए थे। बुधवार को आए चुनाव नतीजों में खड़गे को 7897 वोट और शशि थरूर को 1072 वोट मिले। शशि थरूर ने अपने ट्वीट में कहा कि खड़गे का अध्यक्ष बनना सम्मान की बात है। उन्होंने इस जीत के लिए उन्हें बधाई दी। इस चुनाव में कल 9385 वोट पड़े जबकि 416 वोट अमान्य घोषित हुए। साल 2000 के कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में सोनिया गांधी को 7448 और जितेंद्र प्रसाद को 94 वोट मिले थे। साल 2019 के आम चुनाव में कांग्रेस की भारी हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद सोनिया गांधी अंतरिम अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं। पढ़ें पूरी खबर
थरूर ने खड़गे को दीं जीत की बधाई, कहा- आज से कांग्रेस का शुरू हो गया है रिवाइवलशशि थरूर को चुनावी मुकाबले में हराकर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) बुधवार को कांग्रेस (Congress) पार्टी के नए अध्यक्ष चुने गए। हार के बाद शशि थरूर ने खड़गे को अपनी शुभकामनाएं दीं और जीत के लिए उन्हें बधाई दी। थरूर ने कहा कि पार्टी प्रतिनिधियों का निर्णय अंतिम होता है और मैं इसे विनम्रतापूर्वक स्वीकार करता हूं। साथ ही कहा कि ऐसी पार्टी का सदस्य होना सौभाग्य की बात है, जो अपने कार्यकर्ताओं को अपना अध्यक्ष चुनने की अनुमति देती है। पढ़ें पूरी खबर
DefExpo-2022 : भविष्य के अवसरों को नया आकार दे रहा भारत, डिफेंस एक्सपो में PM बोलेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को गांधी नगर में डिफेंस एक्सपो-2022 का उद्घाटन किया। उद्घाटन के इस मौके पर पीएम ने रक्षा क्षेत्र में भारत की बढ़ते कदम एवं उसकी उपलब्धियों का जिक्र किया। डिफेंस एक्सपो में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तकनीक पर आज पूरी दुनिया भरोसा कर रही है। इसकी एक बड़ी वजह यह है कि तीनों सेनाओं ने अपनी क्षमताओं को साबित किया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस डिफेंस एक्सपो के जरिए देश ने नए भविष्य की ओर एक जोरदार शुरुआत की है। हमें पता है कि रक्षा क्षेत्र में भारत के बढ़ते कदम एवं आत्मनिर्भरता की वजह से कई देशों को परेशानी हुई है। लेकिन यह भी सच है कि कई देशों ने सकारात्मक सोच के साथ हमारा साथ दिया है। पढ़ें पूरी खबर
क्या यही है तेलंगाना सरकार का धर्मनिरपेक्ष चेहरा, मंगलसूत्र को ना और बुर्के को हांतेलंगाना सरकार के लिए धर्मनिरपेक्षता की परिभाषा कुछ अलग ही है। परीक्षा के दौरान हिंदू समाज की लड़कियों से मंगलसूत्र निकालने के लिए कहा गया, जबकि मुस्लिम समाज का लड़कियों के बुर्का पहनने पर कोई आपत्ति नहीं थी। इस मुद्दे को लेकर तेलंगाना की राजनीति गरमायी हुई है। हाल ही में इस तरह के आरोप सामने आए हैं कि तेलंगाना के आदिलाबाद में एक परीक्षा केंद्र पर, हिंदू महिलाओं को चूड़ियों, झुमके, पायल, पैर के अंगूठे के छल्ले, जंजीरों सहित अपने सभी सामानों को हटाने के लिए कहा गया था और कुछ महिलाओं को भी अनचेन करने के लिए कहा गया था। परीक्षा लिखने के लिए प्रवेश के लिए तैनात सुरक्षाकर्मियों द्वारा उनके 'मंगलसूत्र' को निकालने के लिए कहा था। पढ़ें पूरी खबर
भारतीय रुपये ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, देश में अब ये सब हो जाएगा महंगाबुधवार को भारतीय रुपये (Indian Rupee) ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अमेरिकी मुद्रा की तुलना में आज रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ है। रुपये ने पहली बार 83 के स्तर को पार किया। डॉलर (Dollar) के मुकाबले रुपया 66 पैसे कमजोर हो कर 83.02 के स्तर पर बंद हुआ। आज इसमें 0.8 फीसदी की कमजोरी आई है। पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.40 के स्तर पर बंद हुआ था। पढ़ें पूरी खबर
इंग्लैंड और श्रीलंका को लगे तगड़े झटके, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुए प्रमुख खिलाड़ीइंग्लैंड और श्रीलंका को टी20 वर्ल्ड कप के दौरान तगड़े झटके लगे हैं। दोनों टीमों के प्रमुख तेज गेंदबाज चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रीस टॉपले और श्रीलंका के दुष्मंथ चमीरा चोटिल होकर मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका के तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप के पहले राउंड के दो मैच में खेले, लेकिन वह पैर की पिंडली में ग्रेड टू टियर से जूझे। 30 साल के चमीरा पिंडली में चोट के कारण एशिया कप में हिस्सा नहीं ले सके थे, लेकिन अपनी फिटनेस साबित करने के बाद उन्हें श्रीलंका के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह मिली थी। पढ़ें पूरी खबर
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में होगी अब्दू रोजिक के दुश्मन हसबुल्ला मैगोमेदोव की एंट्री, जानिए कौन हैं ये पहले फर्स्ट वर्ल्ड वाइड कंटेस्टेंटबिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) की चर्चा चारों तरफ हो रही है। शो के कंटेस्टेंट्स अपने गेम से दर्शकों को इंप्रेस करने में लगे हुए हैं, लेकिन शो के सबसे चहेते कंटस्टेंट अब्दू रोजिक(abdu Rozik) बन गए हैं। हर कोई उनकी क्यूटनेस पर फिदा है। अब्दू सिर्फ जनता के ही नहीं सेलिब्रिटीज के भी फेवरेट हैं। तजाकिस्तानी रैपर और बॉक्सर के क्यूट अंदाज पर घरवाले भी फिदा है। उनकी मासूमियत ने हर किसी का दिल जीत लिया है। यहां तक के शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी अब्दू रोजिक की तारीफ करते नहीं थकते हैं। अब्दू घरवालों को खूब एंटरटेन करते हैं और बिना मतलब के किसी के मुद्दे में नहीं बोलते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि 19 वर्षीय अब्दू का दुश्मन भी है। जी हां, अपने बिल्कुल सही सुना है। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
सुप्रीम कोर्ट ने पूछा तो एनजीओ ने बताया दिल्ली में कहां-कहां रह रहे हैं रोहिंग्या, रखी ये मांग
प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा पर हो रहा काम, फरवरी में जा सकते हैं यूएस, MEA ने दिया अपडेट
कांग्रेस के सज्जन कुमार का क्या होगा? सिख विरोधी दंगे मामले में 7 फरवरी को फैसला सुनाएगी अदालत; जानें क्या है मामला
MVA सरकार में फड़णवीस, एकनाथ को फंसाने की कथित साजिश की होगी जांच, 30 दिनों में रिपोर्ट देगी SIT
मुख्तार अंसारी के बेटे को जान का खतरा! जेल में बंद विधायक अब्बास ने अदालत से लगाई ये गुहार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited