Hindi Samachar 2 दिसंबर: MCD चुनाव के लिए प्रचार खत्म, जनसंख्या वृद्धि पर मौलाना बदरुद्दीन का विवादित बयान

Hindi Samachar 2 December: अमेरिका और चीन के बीच तनातनी किसी से छिपी नहीं है। यही कारण है कि अमेरिका अब उन हथियारों का विकास कर रहा है, जिससे वो चीन पर सीधे हमला बोल सके। इसी क्रम में अमेरिका ने एक नया बमवर्षक विमान बनाया है। जिसे शुक्रवार को दुनिया के सामने लाया गया। पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

today news

आज की प्रमुख खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar 2 December: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए शुक्रवार को प्रचार खत्म हो गया। इस चुनाव के लिए 4 दिसंबर 2022 को वोटिंग होगी। इस चुनाव में बीजेपी-कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। वहीं बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब ने पुलिस के सामने गुनाह को कबूलते हुए उस हथियार के बारे में भी बता दिया है, जिससे उसने श्रद्धा की लाश के टुकड़े किए थे। पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें

Delhi MCD Election 2022: 250 वार्ड, 1349 उम्मीदवार और 30 हजार फोर्स; जानें कब शुरू होगी वोटिंग

Delhi MCD Election 2022 (दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022): दिल्ली एमसीडी चुनाव के लिए प्रचार का शोर शुक्रवार को खत्म हो गया। अब उम्मीदवार डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश कर रहे हैं। एमसीडी चुनाव के लिए मतदान 4 दिसंबर को होगा। वोटिंग सुबह आठ बजे शुरू होगी जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी। पढ़ें पूरी खबर

जनसंख्या वृद्धि पर मौलाना बदरुद्दीन अजमल की बात सुनकर कर सिर पीट लेंगे आप, सोच पर आ जाएगी तरस!

ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने हिंदुओं के लेकर विवादित टिप्पणी कर दी है। जिसे लेकर हंगामा मच गया है। मौलाना का कहना है कि हिंदुओं को मुसलमानों की तरह शादी के फॉर्मूले पर चलना चाहिए। वो 40 की उम्र में शादी करते हैं, तब तक तो बच्चा पैदा करने की शक्ति ही नहीं रहती है। पढ़ें पूरी खबर

आफताब ने उगला सच! जंगल में सिर फेंका तो आरी ऑफिस के पास, चाइनीज चौपर से श्रद्धा के किए टुकड़े

आफताब (Aftab) पर धीरे-धीरे पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। नार्को टेस्ट (Narco Test) और पोस्ट नार्को टेस्ट से श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) की कई सच्चाई सामने आ गई है। सूत्रों की मानें तो आफताब ने पुलिस को बता दिया है कि उसने श्रद्धा की खोपड़ी को कहां फेंका है। इस मामले में अभी तक इसका पता नहीं चला था, जिसे लेकर पुलिस परेशान थी। पढ़ें पूरी खबर

अमेरिका का घातक परमाणु बमवर्षक विमान B-21 Raider आया सबके सामने, चीन के लिए है 'काल'

अमेरिका के सबसे नए परमाणु बमवर्षक विमान बी-21 रेडर (B-21 Raider) की पहली झलक दुनिया के सामने आ गई है, जिसे कई वर्षों में गुपचुप तरीके से तैयार किया गया है। चीन के साथ भविष्य में संघर्ष होने की सूरत में अमेरिकी चिंताओं को दूर करने के प्रयासों के तहत बी-21 रेडर विमान विकसित किया गया है। पढ़ें पूरी खबर

क्रेडिट कार्ड के बिल से हैं परेशान, RBI का ये नियम देगा फायदा

Credit Card Bill And New Rules: क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीददारी के चलन ने भारत में अब बड़ी पैठ बना ली है। ताजा आंकड़ों के अनुसार क्रेडिट कार्ड से लोन अमाउंट 1.67 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। जो कि कोविड-19 के पहले साल 2020 में 1.16 लाख करोड़ रुपये था। यानी लोग जमकर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं और यही कारण है कि दो साल में क्रेडिट कार्ड से खरीददारी 44 फीसदी बढ़ गई है। लेकिन खरीददारी बढ़ने से एक जोखिम भी बढ़ा है। कई बार लोग अनजाने में और आर्थिक दिक्कत में पेमेंट करने में गलतियां कर देते हैं, और वह गलती इतनी भारी पड़ती है कि वह कर्ज के मकड़जाल में फंस जाते हैं। पढ़ें पूरी खबर

जब दीपिका ने कैमियो रोल्स को कहा था NO, फिर रणवीर सिंह की सकर्स में देख क्यूं ठनका यूजर्स का दिमाग

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की फिल्म सर्कस (Circus) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे थे। फिल्म में 60 के दशक को दिखाया गया है। ये एक मल्टी स्टार फिल्म है जिसमें पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस से लेकर कई कलाकार हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म के ट्रेलर के आखिरी में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) भी नजर आती है। दीपवीर को साथ में देखकर खुशी से झूम उठे फैंस। लेकिन क्या आप जानते हैं कभी दीपिका पादुकोण फिल्मों में कैमियो रोल को करने से मना कर दिया था। पढ़ें पूरी खबर

IND vs BAN 1st ODI Date, Live Streaming: भारत-बांग्लादेश पहला वनडे मैच कब है, लाइव स्ट्रीमिंग, प्लेयर्स लिस्ट व अन्य जानकारी, जानें यहां

IND vs BAN 1st ODI Match Live Streaming, Telecast Channels, Date, Pitch Report, Weather: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2022 और हालिया न्यूजीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश से टक्कर लेने को तैयार है। टीम इंडिया को अब बांग्लादेश दौरे पर जाना है जहां उसे तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। दोनों ही सीरीज टीम इंडिया के लिए अहम है। एक तरफ टीम इंडिया की नजर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने पर है वहीं दूसरी तरफ अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी भी भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ भिड़ंत के साथ शुरू करेगी। ऐसे में वनडे टीम में सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है और पूरी ताकत के साथ रोहित ब्रिगेड मैदान पर उतरने को तैयार है। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited