Hindi Samachar 2 अक्टूबर: देश ने याद किया गांधीजी और शास्त्रीजी को, मुलायम सिंह यादव की हालत नाजुक

Hindi Samachar 2 October, 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (दो अक्टूबर, 2022) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया। नीतीश सरकार का एक और विकेट गिरा, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Hindi Samachar 2 अक्टूबर: देश ने याद किया गांधीजी और शास्त्रीजी को

Hindi Samachar 2 October: गुजरात के राजकोट शहर में एक गरबा कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर पानी की एक बोतल फेंकी गई। इंडोनेशिया में शनिवार रात एक फुटबॉल मैच के बाद मची भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 174 हो गयी है। मैच के बाद हुए विवाद को शांत करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े थे, जिसके चलते प्रशंसकों के बीच भगदड़ मच गई और ज्यादातर लोगों की मौत कुचले जाने के कारण हुई है। रोहित शर्मा ने रविवार को नया भारतीय रिकॉर्ड स्‍थापित किया। वह देश के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्‍होंने 400 टी20 मैच खेले हैं,हां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

गांधी और शास्त्री की जयंतीः राजघाट-विजयघाट पहुंचे PM, सिर झुका किया प्रणाम; बोले- बापू के आदर्शों पर खरे उतरें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (दो अक्टूबर, 2022) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन किया। बापू की 153वीं जयंती पर वह देश की राजधानी दिल्ली में बने राजघाट पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर-

End Of Feed