Hindi Samachar 20 अक्टूबर: ब्रिटेन की PM ने दिया इस्तीफा, Mission LiFE लॉन्च; यूक्रेन में रूस ने बरपाया कहर

Hindi Samachar 20 October, 2022: पीएम मोदी ने गुरुवार को गुजरात में Mission LiFE को लॉन्च किया है। पीएम ने इस अवसर पर पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली में बदलाव लाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचाना बहुत जरूरी है, तभी धरती पर जीवन बचा रह सकता है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

today news

Hindi Samachar 20 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar 19 October: ब्रिटेन की नई पीएम लिज ट्रस ने भी इस्तीफा दे दिया है। ट्रस सिर्फ 45 दिनों तक इस पद पर रही और उसके बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया। उधर रूस ने यूक्रेन पर कहर बरपा रखा है। ड्रोन हमले में यूक्रेन के कई शहर तबाह हो गए हैं। यूएई ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर के गुरुवार को खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में नामीबिया को 7 रन के अंतर से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। यूएई की इस जीत के साथ ही नीदरलैंड को सुपर-12 में पहुंचने का मौका मिल गया। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

सिर्फ 45 दिन रही कुर्सी...Liz Truss बनीं सबसे कम समय तक ब्रिटेन की गद्दी संभालने वाली PM

ब्रिटेन की पीएम लिज ट्रस ( Liz Truss) के इस्तीफा देने के साथ ही कई शर्मनाक रिकॉर्ड बन गए हैं। इस इस्तीफे के साथ ही लिज ट्रस ब्रिटेन की पीएम की गद्दी पर सबसे कम समय तक राज करने वाली प्रधानमंत्री बन गई हैं। ट्रस ने सिर्फ 45 दिनों तक ही ब्रिटेन पर शासन किया। पढ़ें पूरी खबर

गुजरात में पीएम मोदी ने Mission LiFE किया लॉन्च

पीएम मोदी ने गुरुवार को गुजरात में मिशन लाइफ (Mission LiFE) को लॉन्च किया। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने केवडिया में संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की उपस्थिति में इस मिशन का शुभारंभ किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हम सबको पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली को अपनाना होगा। हमें अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने का प्रयास करना चाहिए। पढ़ें पूरी खबर

कम लागत में यूक्रेन में अब बड़ी तबाही मचा रहे पुतिन

यूक्रेन युद्ध अब ड्रोन वॉर में बदल गया है। पहले रूस के टैंक, बम और मिसाइलें यूक्रेन पर बरस रही थीं। पिछले कुछ वक्त से रूस ने रणनीति बदल दी और रूस अब यूक्रेन पर ताबड़तोड़ ड्रोन अटैक कर रहा है। इन ड्रोन्स ने यूक्रेन में बड़ी तबाही मचाई है और इससे यूक्रेन का सपोर्ट कर रहे पश्चिमी देश भी परेशान हो गए हैं, कि इससे यूक्रेन को कैसे बचाएं, क्योंकि पुतिन के ये ड्रोन्स की कीमत बहुत कम है, और इससे तबाही बहुत ज्यादा हो रही है। पढ़ें पूरी खबर

Himachal Election: मंत्री का पत्ता काट BJP ने एक 'चायवाले' को दे दिया टिकट

हिमाचल प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। बीजेपी, कांग्रेस और आप ने प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया है। इसी बीच बीजेपी ने एक ऐसा फैसला किया है, जिससे सभी हैरान है। दरअसल शिमला शहर जैसी हॉट सीट से बीजेपी ने अपने तीन बार के विधायक और मंत्री सुरेश भारद्वाज की जगह पर एक 'चायवाले' संजय सूद को टिकट दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर

T20 World Cup: यूएई ने तोड़ा नामीबिया का सुपर-12 में पहुंचने का सपना, जीत के साथ हुई विदा

यूएई ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले दौर के गुरुवार को खेले गए ग्रुप ए के मुकाबले में नामीबिया को 7 रन के अंतर से मात देकर अपनी पहली जीत दर्ज की। यूएई की इस जीत के साथ ही नीदरलैंड को सुपर-12 में पहुंचने का मौका मिल गया। श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद नीदरलैंड की सुपर-12 में पहुंचने की संभावनाएं नामीबिया और यूएई के बीच मुकाबले पर निर्भर हो गई थीं। यूएई के जीतते ही नीदरलैंड ग्रुप ए में दूसरे पायदान पर रही और उसे सुपर-12 राउंड के लिए भारत-पाकिस्तान के ग्रुप में एंट्री मिल गयी। पढ़ें पूरी खबर

अंबानी या अडानी नहीं, बल्कि ये हैं भारत के सबसे बड़े परोपकारी, दान किए 1,161 करोड़ रु

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल (HCL) के संस्थापक शिव नादर (Shiv Nadar) 1,161 करोड़ रुपये के वार्षिक दान के साथ देश के सबसे बड़े परोपकारी बनकर उभरे हैं। एडलगिव हुरुन इंडिया परोपकार सूची 2022 से यह जानकारी मिली। रिपोर्ट के अनुसार 77 वर्षीय नादर ने प्रतिदिन तीन करोड़ रुपये दान देने के साथ 'भारत के सबसे उदार' व्यक्ति का खिताब हासिल किया। पढ़ें पूरी खबर

पुनीत राजकुमार को किया जाएगा मरणोपरांत कर्नाटक रत्न से सम्मानित

कन्नड़ फिल्मों के दिवंगत एक्टर पुनीत राजकुमार को कर्नाटक सरकार ने मरणोपरांत कर्नाटक रत्न (Puneeth Rajkumar Karnataka Ratna) से सम्मानित करने की घोषणा की थी। ये कर्नाटक सरकार का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। अब पुनीत राजकुमार के प्रतिनिधि को ये अवॉर्ड बेंगुलुरु के विधान साउथा में एक नवंबर को दिया जाएगा। सभी मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों और पुनीत राजकुमार के परिवार से चर्चा करने के बाद ये निर्णय लिया गया है। गौरतलब है कि साल 2009 से अभी तक कर्नाटक सरकार ने कुल नौ लोगों को इस अवॉर्ड से सम्मानित कर चुकी है। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आज की ताजा खबर 24 मार्च 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा के शूटिंग वाले होटल में की तोड़फोड़

आज की ताजा खबर 24 मार्च 2025 हिंदी समाचार LIVE Updates: कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़... शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा के शूटिंग वाले होटल में की तोड़फोड़

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा के शूटिंग वाले होटल में की तोड़फोड़ एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने पर भड़के

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा के शूटिंग वाले होटल में की तोड़फोड़, एकनाथ शिंदे को गद्दार कहने पर भड़के

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी  नर्सरी में छिपे हैं 5 आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, नर्सरी में छिपे हैं 5 आतंकी

जिन हथियारों के भरोसे कश्मीर में आतंक मचाना चाहते थे आतंकी सुरक्षाबलों ने उसे ही लिया पकड़ लिस्ट में AK-47 से लेकर ग्रेनेड तक शामिल

जिन हथियारों के भरोसे कश्मीर में आतंक मचाना चाहते थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने उसे ही लिया पकड़; लिस्ट में AK-47 से लेकर ग्रेनेड तक शामिल

औरंगजेब विवाद के बीच विहिप प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में हुमायूं के मकबरे का किया निरीक्षण कह दी ये बात

औरंगजेब विवाद के बीच विहिप प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में हुमायूं के मकबरे का किया निरीक्षण, कह दी ये बात

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited