Hindi Samachar 22 November 2022: एमसीडी चुनाव के लिए नड्डा ने बनाया यह प्लान, श्रद्धा के टुकड़ों का हिसाब रखता था आफताब; पढ़े- दिन की बड़ी खबरें
Hindi Samachar 22 November 2022: इस बीच, दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सूट से जुड़ी उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के फैसले को चुनौती दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पहने गये सूट की नीलामी के संबंध में कुछ जानकारी की मांग को लेकर दायर सूचना का अधिकार (आरटीआई) आवेदन पर देरी से सूचना देने के लिए एक अधिकारी पर जुर्मना लगाने से इनकार करने के सीआईसी के फैसले को याचिका में चुनौती दी गई है।
Hindi Samachar 22 November 2022: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।
Hindi Samachar 22 November 2022: असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने धनसूरा (गुजरात) में कहा है कि एक व्यक्ति देश में दो से तीन शादी कर लेता है, आप क्यों करेंगे इतनी शादी? देश में अगर हिंदू एक शादी करता है तो बाकि धर्म के लोगों को भी एक ही शादी करनी पड़ेगी। इसलिए मैं आज ये बोलता हूं कि देश को समान नागरिक संहिता कानून चाहिए। वहीं, राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना भले ही महा विकास आघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा है, लेकिन वह वी.डी. सावरकर के सम्मान और हिंदुत्व जैसे प्रमुख वैचारिक मुद्दों से समझौता नहीं कर सकती।
उधर केरल में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आज पनक्कड़ में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष सैयद सादिक अली शिहाब थंगल से मुलाकात की। उन्होंने मलप्पुरम जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय का भी दौरा किया। इस बीच, दिल्ली के एक गैर-सरकारी संगठन द्वारा कराये गये अध्ययन के अनुसार भारत में बिकने वाले प्रमुख सैनिटरी नैपकिन में रसायनों की उच्च मात्रा मिली है जो हृदय संबंधी विकार, मधुमेह और कैंसर से जुड़े होते हैं। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:
युवाओं को राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत बताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 10 लाख कर्मियों के लिए भर्ती अभियान ‘‘रोजगार मेला’’ के तहत मंगलवार को 71,000 के करीब युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपें। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के युवाओं को रोजगार के माध्यम से नियुक्ति पत्र देने का यह अभियान ऐसे ही अनवरत जारी रहेगा।
दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) चीफ जेपी नड्डा ने शहर के सभी सांसदों और विधायकों से कहा है कि वे 11 दिनों तक के लिए शहर न छोड़ें। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में प्रचार का देसी तरीका अपनाएगी। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार (22 नवंबर, 2022) देर रात नड्डा की अगुवाई में एक अहम बैठक हुई थी। मीटिंग में तय हुआ कि बीजेपी दिल्ली के एक करोड़ लोगों से व्यक्तिगत जन संपर्क साधेगी और उनके मन की बात सुनेगी।
दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड में मंगलवार (22 नवंबर, 2022) को बड़ा खुलासा हुआ। आपके चैनल टाइम्स नाउ नवभारत को विशेष सूत्रों से पता चला है कि आरोपी आफताब पूनावाला ने अपनी लिव-इन-पार्टनर की हत्या का काला चिट्ठा तैयार किया था। मर्डर की साजिश के डिटेल्स वह एक जगह लिखता था। यह पूरा काला चिट्ठी उसने एक नोटबुक या डायरी में तैयार किया था, जहां उसने यह भी लिखा था कि शव के टुकड़े उसने कहां-कहां फेंके हैं।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेेले गए तीसरे व अंतिम टी20 मैच पर भी बारिश का साया रहा। मैच में दोनों टीमों ने जोर तो लगाया लेकिन बारिश हुई और उसके बाद डकवर्थ लिविस नियम (DLS) के हिसाब से मैच टाई घोषित हुआ। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज के चार-चार विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 19.4 ओवर में 160 रन के स्कोर पर समेट दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के लिये डेवोन कॉनवे (49 गेंद में 59 रन) और ग्लेन फिलिप्स (33 गेंद में 54 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं । इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 86 रन की साझेदारी निभायी। लेकिन इसके बाद मेजबान टीम ने महज 30 रन के अंदर अपने आठ विकेट गंवा दिये। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 4 विकेट खोकर 75 रन बना लिए थे जब बारिश हो गई और इसके बाद दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका। इसी के साथ भारत ने 1-0 से सीरीज जीत ली।
फीफा विश्व कप 2022 के तीसरे दिन ही बड़ा उलटफेर देखने को मिल गया। कतर में चल रहे फुटबॉल के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में पूर्व विश्व चैंपियन और खिताब की प्रबल दावेदार अर्जेंटीना को सऊदी अरब की टीम ने 2-1 से शिकस्त दे दी। मैच मेंं स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी ने एक गोल किया लेकिन ये नाकाफी साबित हुआ। फीफा विश्व रैंकिंग में अर्जेंटीना तीसरे स्थान पर है जबकि सऊदी अरब 51वें नंबर की टीम है।
सऊदी अरब में गंभीर अपराध की सजा सिर तन से जुदा है यानी कि दोषी के सिर को कलम कर दिया जाता है। पिछले 10 दिन में 12 लोगों के सिर को एक ही तलवार से कलम किया गया है। जिन लोगों के सिर को तन से जुदा किया वो लोग विदेशी नागरिक हैं और अवैध ड्रग्स के कारोबार से जुड़े थे। टेलीग्राफ ने बताया कि अहिंसक नशीली दवाओं के आरोपों में कैद होने के बाद 12 लोगों को मौत की सजा सुनाई गई थी और इसमें तीन पाकिस्तानी, चार सीरियाई, दो जॉर्डन और तीन सउदी शामिल थे।इस साल मार्च में, सऊदी अरब ने अपने आधुनिक इतिहास में राज्य द्वारा किए गए सबसे बड़े सामूहिक निष्पादन में हत्याओं और आतंकवादी समूहों से संबंधित सहित विभिन्न अपराधों के दोषी 81 लोगों को मौत की सजा दी थी।
बिक्री के मामले में भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता मारुति सुजुकी ने नई ईको वैन लॉन्च कर दी है जिसे 13 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। ये कार 7-सीटर, 7-सीटर, कार्गो और टूर के अलावा एंबुलेंस वर्जन में उपलब्ध कराई गई है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.10 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 8.13 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी का दावा है कि नई ईको का पेट्रोल वर्जन पहले से 25 फीसदी ज्यादा यानी 20.20 किमी/लीटर माइलेज देता है, वहीं एस-सीएनजी करीब 30 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देता है जो 27.05 किमी/किग्रा तक पहुंच गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited