Hindi Samachar 24 अक्टूबर: जवानों संग दिवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंचे पीएम मोदी, ऋषि सुनक होंगे यूके के नए पीएम
Hindi Samachar 24 October, 2022: देश भर में दिवाली का जश्न है। हर गली-मोहल्ले, शहर-गांव रोशनी से जगमगा रहे हैं। दिल्ली को छोड़कर बाकी राज्यों आतिशबाजी का दौर भी जारी है। हालांकि कई राज्यों में सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही अनुमति दी गई है। पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
Hindi Samachar 24 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।
Hindi Samachar 24 October: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपनी Diwali सीमा पर सैनिकों के साथ मना रहे हैं। कारगिल में सैनिकों (Army Jawans) के बीच पहुंचे मोदी (Narendra Modi) ने जवानों से मुलाकात की और इसके बाद उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'कई वर्षों से आप सब मेरा परिवार हो। मेरी दिवाली की मिठास और चमक आप लोगों बीच है। ब्रिटेन में पीएम पद की रेस से पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने के साथ ही ऋषि सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचेंगे। इससे पहले रविवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से दावेदारी से इनकार किए जाने के बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना सोमवार को और ज्यादा प्रबल हो गई थी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-
जवानों के बीच पहुंचे मोदी बोले- कोई नजर उठाएगा तो सेना उसी भाषा में जवाब देगी, हमने हमेशा युद्ध को अंतिम विकल्प मानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपनी Diwali सीमा पर सैनिकों के साथ मना रहे हैं। कारगिल में सैनिकों (Army Jawans) के बीच पहुंचे मोदी (Narendra Modi) ने जवानों से मुलाकात की और इसके बाद उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'कई वर्षों से आप सब मेरा परिवार हो। मेरी दिवाली की मिठास और चमक आप लोगों बीच है। मुझे बार बार वीर बेटे बेटियों के बीच खींच लता है - मेरा परिवार आप ही सब है। दिवाली का प्रकाश आपके बीच हैपाकिस्तान के साथ ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ है जहां करगिल ने जीत का झंडा नहीं फहराया है। पाकिस्तान के साथ ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ है जहां करगिल ने विजय पताका नहीं फहराया है' पढ़ें पूरी खबर
दिवाली से ब्रिटेन में 'ऋषि राज' का आगाज, भारतीय मूल के सुनक होंगे यूके के नए पीएमब्रिटेन में पीएम पद की रेस से पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने के साथ ही ऋषि सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचेंगे। इससे पहले रविवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से दावेदारी से इनकार किए जाने के बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना सोमवार को और ज्यादा प्रबल हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर
दिवाली का देश में जश्न, रोशनी से जगमगाया हर शहर-गांव; दुनिया के इन मुल्कों में मनता है दीपों का ये त्योहारदेश भर में दिवाली का जश्न है। हर गली-मोहल्ले, शहर-गांव रोशनी से जगमगा रहे हैं। दिल्ली को छोड़कर बाकी राज्यों आतिशबाजी का दौर भी जारी है। हालांकि कई राज्यों में सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही अनुमति दी गई है। वहीं दिवाली के अवसर पर पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपित तक ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति भवन ने मुर्मू के हवाले से ट्वीट कर कहा- "सभी देशवासियों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं! प्रकाश और उमंग के इस पवित्र त्योहार पर, हम ज्ञान और ऊर्जा के दीपक को प्रज्ज्वलित करते हुए जरूरतमंद लोगों के जीवन में भी खुशियां लाने का प्रयास करें।" पढ़ें पूरी खबर
केरल के सीएम का राज्यपाल पर हमला, कहा- RSS के टूल के तौर पर काम कर रहे हैं आरिफ मोहम्मद खानकेरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने सोमवार को कुलपतियों का इस्तीफा मांगने पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की आलोचना की। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होने के नाते राज्यपाल को कुलपतियों से इस्तीफा मांगने का कोई अधिकार नहीं है। साथ ही कहा कि राज्यपाल राज्य के विश्वविद्यालयों को नष्ट करने की मंशा से काम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर
Muhurat Trading 2022: मुहूर्त ट्रेंडिंग के साथ नए संवत का हुआ शानदार आगाज, सेंसेक्स में जबर्दस्त उछाल24 अक्टूबर 2022 को पूरे देश में दिवाली (Diwali 2022) की धूम है। दिवाली के अवसर पर शेयर बाजार (Share Market) पूरे दिन बंद रहता है, लेकिन इसके बावजूद इन्वेस्टर्स में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि शाम को एक घंटे के लिए निवेशकों को निवेश करने का खास मौका मिलता है। जी हां, हिंदू संवत वर्ष 2079 (Samvat 2079) की शुरुआत के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में एक घंटे के विशेष कारोबारी सत्र मुहूर्त ट्रेडिंग का आयोजन किया जाता है। इसकी शुरुआत आज शाम 6:15 बजे हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
'जब से इस चीज का डर निकला...', हार्दिक पांड्या ने अपने धाकड़ एटीट्यूड पर किया बड़ा खुलासाहार्दिक पांड्या को कुछ साल पहले कोई अंदाजा नहीं था कि उनका भविष्य क्या होगा लेकिन एक बार असफलता का भय निकल गया तो उन्हें अपना यह स्वरूप पसंद आने लगा। गेंदबाजी फिटनेस हासिल करने के लिये रिहैबिलिटेशन करने के बाद उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की और नयी टीम गुजरात टाइटन्स को इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब दिलाया और भारत के लिये कुछ महत्वपूर्ण हरफनमौला प्रदर्शन किया। पढ़ें पूरी खबर
दिवाली पार्टी में ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान ने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी को किया Kiss,भड़के यूजर्स बोले- शर्म नहीं आती..देशभर में दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हर कोई दिवाली के जश्न में डूबा हुआ है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी पिछले हफ्ते से प्री दिवाली पार्टी चल रही हैं। हाल ही में एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्णा कुमार ने दिवाली पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan ex wife) की एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne Khan) अपने बॉयफ्रेंड अर्सलान गोनी (Arslan Goni) के साथ पहुंचीं। दोनों हर जगह अक्सर साथ में स्पॉट होते हैं। दिवाली पार्टी में दोनों ने एक दूसरे को कैमरा के सामने किस किया। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बिहार के बेतिया में 'जहरीली शराब' पीने से सात लोगों की मौत, जांच के आदेश
Sambhal Violence: पुलिस ने 10 और लोगों को किया गिरफ्तार, अब तक 70 पर कसा शिकंजा
'सैफ अली पर हमले में बांग्लादेशी घुसपैठिए के शामिल होने की बात जानकर केजरीवाल हैं चुप', भाजपा का तंज
RG Kar Rape Murder:'...उसे फांसी पर लटका दो' दोषी संजय रॉय की मां बोलीं, 'मैं अकेले रोऊंगी', लेकिन 'कोई आपत्ति नहीं'-Video
जम्मू कश्मीर के सोपोर में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों का एनकाउंटर, तलाशी अभियान के दौरान घेरे में लिए गए आतंकी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited