Hindi Samachar 24 अक्टूबर: जवानों संग दिवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंचे पीएम मोदी, ऋषि सुनक होंगे यूके के नए पीएम

Hindi Samachar 24 October, 2022: देश भर में दिवाली का जश्न है। हर गली-मोहल्ले, शहर-गांव रोशनी से जगमगा रहे हैं। दिल्ली को छोड़कर बाकी राज्यों आतिशबाजी का दौर भी जारी है। हालांकि कई राज्यों में सिर्फ ग्रीन पटाखों की ही अनुमति दी गई है। पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Hindi Samachar 24 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

Hindi Samachar 24 October: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपनी Diwali सीमा पर सैनिकों के साथ मना रहे हैं। कारगिल में सैनिकों (Army Jawans) के बीच पहुंचे मोदी (Narendra Modi) ने जवानों से मुलाकात की और इसके बाद उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'कई वर्षों से आप सब मेरा परिवार हो। मेरी दिवाली की मिठास और चमक आप लोगों बीच है। ब्रिटेन में पीएम पद की रेस से पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने के साथ ही ऋषि सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचेंगे। इससे पहले रविवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से दावेदारी से इनकार किए जाने के बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना सोमवार को और ज्यादा प्रबल हो गई थी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

संबंधित खबरें

जवानों के बीच पहुंचे मोदी बोले- कोई नजर उठाएगा तो सेना उसी भाषा में जवाब देगी, हमने हमेशा युद्ध को अंतिम विकल्प मानाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर अपनी Diwali सीमा पर सैनिकों के साथ मना रहे हैं। कारगिल में सैनिकों (Army Jawans) के बीच पहुंचे मोदी (Narendra Modi) ने जवानों से मुलाकात की और इसके बाद उन्हें संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, 'कई वर्षों से आप सब मेरा परिवार हो। मेरी दिवाली की मिठास और चमक आप लोगों बीच है। मुझे बार बार वीर बेटे बेटियों के बीच खींच लता है - मेरा परिवार आप ही सब है। दिवाली का प्रकाश आपके बीच हैपाकिस्तान के साथ ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ है जहां करगिल ने जीत का झंडा नहीं फहराया है। पाकिस्तान के साथ ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ है जहां करगिल ने विजय पताका नहीं फहराया है' पढ़ें पूरी खबर

संबंधित खबरें

दिवाली से ब्रिटेन में 'ऋषि राज' का आगाज, भारतीय मूल के सुनक होंगे यूके के नए पीएमब्रिटेन में पीएम पद की रेस से पेनी मॉर्डंट के दौड़ से हटने के साथ ही ऋषि सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल के पहले प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचेंगे। इससे पहले रविवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की ओर से दावेदारी से इनकार किए जाने के बाद भारतीय मूल के नेता ऋषि सुनक की कंजर्वेटिव पार्टी के नेतृत्व पर काबिज होने की संभावना सोमवार को और ज्यादा प्रबल हो गई थी। पढ़ें पूरी खबर

संबंधित खबरें
End Of Feed