Hindi Samachar 25 अक्टूबर: देश के विभिन्न हिस्सों में दिखा सूर्य ग्रहण, ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के पीएम
Hindi Samachar 25 October, 2022: देश में आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण लगा। 25 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे से लेकर अंधेरा होने तक सूर्य ग्रहण लगा रहा है, 'रेवड़ी' पर रारः मुफ्त शिक्षा का मुद्दा उठा केजरीवाल ने किया प्रहार, पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
5G
Hindi Samachar 25 October: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। इसकी नई तस्वीरें सामने आई हैं। भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने मंगलवार को ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने को 'ऐतिहासिक घटना' बताया।गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड का मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-संबंधित खबरें
Surya Grahan: देश के विभिन्न हिस्सों में दिखा सूर्य ग्रहण, श्रद्धालुओं ने सरोवरों, नदियों में लगाई डुबकीसंबंधित खबरें
देश में आज साल का आखिरी सूर्यग्रहण (Surya Grahan) लगा। 25 अक्टूबर को शाम 4.30 बजे से लेकर अंधेरा होने तक सूर्य ग्रहण (Solar eclipse) लगा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा तमाम शहरों में इसे साफ देखा गया। श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवरों, नदियों में डुबकी लगाई।पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
'रेवड़ी' पर रारः मुफ्त शिक्षा का मुद्दा उठा केजरीवाल ने किया प्रहार, BJP के मालवीय ने यूं किया पलटवारसंबंधित खबरें
Gujarat Assembly Elections 2022: दिल्ली सीएम ने टि्वटर पर एक वीडियो शेयर की थी, जिसमें बताया गया था कि डेनमार्क में मुफ्त शिक्षा पाने वाले छात्र इटर्निटी स्टूडेंट्स कहलाते हैं, जो यूनिवर्सिटी में छह साल या उससे अधिक समय तक शिक्षा हासिल करते हैं। यही नहीं, अन्य यूरोपीय देश जहां पर छात्र-छात्राओं से ट्यूशन फीस नहीं ली जाती है, उनमें स्कॉटलैंड, नॉरवे और फिनलैंड का नाम है। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
अयोध्या में बन रहे Ram Mandir की नई तस्वीरें आईं सामने, देखिए Exclusive तस्वीरेंसंबंधित खबरें
अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) का निर्माण युद्धस्तर पर चल रहा है। इसकी नई तस्वीरें सामने आई हैं। इसको लेकर अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा रहे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने कहा है कि मंदिर निर्माण का 50% कार्य पूरा हो चुका है और कार्य की प्रगति संतोषजनक है। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के पीएम, भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने क्यों कहा, यह ऐतिहासिक घटना है?संबंधित खबरें
भारत के पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने मंगलवार को ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनने को 'ऐतिहासिक घटना' बताया। उन्होंने ने एएनआई को बताया कि यह एक ऐतिहासिक घटना है। इसके अलावा, वह केवल सात साल के लिए हाउस ऑफ कॉमन्स के सदस्य रहे। वह असाधारण व्यक्ति हैं। पहले वह ट्रेजरी के चांसलर थे और उस समय वह बहुत छोटे थे। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
Australia vs Sri Lanka Live Score, T20 World Cup 2022: फिंच-मार्श पारी संभालने में जुटेसंबंधित खबरें
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड का मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जा रहा है। आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए आज का मैच महत्वपूर्ण है, जहां उसे बड़ी जीत की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया को अपने पहले लीग मैच में न्यूजीलैंड के हाथों 89 रन की करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
अगले महीने बैंक हड़ताल, जाने से पहले देख लें तारीख और अन्य डिटेलसंबंधित खबरें
अगर आपको भी अगले महीने बैंक का कोई जरूरी काम है, तो यह आपके काम की खबर है। अगले महीने यानी नवंबर में अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (AIBEA) ने एक दिन की देशव्यापी हड़ताल (Bank Strike) की घोषणा की है। 19 नवंबर को देशभर में बैंक हड़ताल होगी। इसकी जानकारी देते हुए अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के एक अधिकारी ने दी है। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
दिवाली पर भी भड़क गईं जया बच्चन, घर के बाहर खड़े पैपाराजी को लगा दी फटकारसंबंधित खबरें
पने गुस्से और व्यवहार को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाली अदाकारा जया बच्चन दिवाली पर भी गुस्से को काबू नहीं रख पाईं। जया बच्चन ने दिवाली पर भी आपा खो दिया। बीती रात दिवाली के दौरान मुंबई स्थित अपने बंगले के बाहर आए पैपाराजी पर जया भड़क गईं और उनको फटकार लगा दी। यही नहीं, जया बच्चन ने कुछ दूर तक पपाराजी का पीछा भी किया। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के PM,लोग बधाई दे रहे क्रिकेटर आशीष नेहरा को, क्या है मामलासंबंधित खबरें
ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के यूनाइटेड किंगडम (UK) यानी ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं, ये एक ऐतिहासिक घटना है, वहीं ऋषि सुनक के ब्रिटेन के पीएम बनने के बाद ट्विटर पर लोग पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भी बधाइयां दे रहे हैं, आप कहेंगे ऐसा क्यों तो खुद ही जानिए सारा माजरा... पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited