Hindi Samachar 27 December 2022: यूपी में निकाय चुनाव पर इलाहाबाद HC का अहम फैसला, तुनिषा शर्मा पंचचत्व में विलीन

Hindi Samachar 27 december 2022: देश और दुनिया के उन तमाम बड़ी खबरों पर नजर डालेंगे जिसका आप सबसे सीधा सरोकार है।

HINDI SAMACHAR

हिंदी समाचार 27 दिसंबर 2022

Hindi Samachar 5 December 2022:पढ़ें, इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने निकाय चुनाव के सिलसिले में अहम आदेश देते हुए कहा कि यूपी सरकार तत्काल चुनाव कराए। हालांकि योगी आदित्यनाथ सरकार ने कहा कि ओबीसी आरक्षण के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। अगर जरूरत पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। इसके अलावा सड़क हादसे में पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी घायल हो गए, उनकी हालत खतरे से बाहर है। इसके साथ ही तुनिषा शर्मा पंचतत्व में विलीन हो गईं। आज के प्रमुख हिंदी समाचार:

निकाय चुनाव के बारे में यूपी सरकार, ओबीसी आरक्षण के बाद ही इलेक्शन, विपक्ष ने घेरा

यूपी निकाय चुनाव पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अपना फैसला सुनाते हुए तत्काल चुनाव कराने का आदेश दिया। लेकिन यूपी सरकार ने साफ किया है कि ओबीसी आरक्षण के बाद ही चुनाव कराए जाएंगे। सरकार के इस बयान के बाद सियासत शुरू हो गई है।बता दें कि लखनऊ बेंच ने ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया है। नगर विकास मंत्री ए के शर्मा ने कहा कि बिना ओबीसी आरक्षण चुनाव नहीं कराया जाएगा। अगर आवश्यकता हुई तो हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाएंगे। पढ़ें पूरी खबर

पीएम नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी सड़क हादसे में घायल

पीएम मोदी के भाई सड़क हादसे में घायल हो गए हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा मैसूर के बाहरी इलाके में कडकोल्ला नामक इलाके के पास हुआ।प्रह्लाद मोदी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हादसा दोपहर करीब 1.30 बजे हुआ। रिपोर्टों से पता चलता है कि प्रह्लाद मोदी मैसूरु से चामराजनगर और बांदीपुर के बीच जा रहे थे।घटना में प्रह्लाद मोदी, उनका बेटा व बहू गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वन इंडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया पढ़ें पूरी खबर

पंचतत्व में विलीन हुईं तुनिषा शर्मा, 20 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

बॉलीवुड एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) का आज 27 दिसंबर को अंतिम संस्कार कर दिया गया है। तुनिषा आज पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। दिवंगत एक्ट्रेस के परिवार ने सभी रीति रिवाजों के साथ एक्ट्रेस को अलविदा कह दिया है। महज 20 साल की उम्र में तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर अपनी जिंदगी को खत्म कर लिया है। बीते शनिवार 24 दिसंबर को तुनिषा ने अपने मेकअप रूम में आत्महत्या कर इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिसके साथ ही पोस्टमार्टम के बाद आज तुनिषा के घर वालों को एक्ट्रेस की बॉडी सौंपी दी गई थी। पढ़ें पूरी खबर

भारत में एक 'कट्टर पापी परिवार' है, इनका काम है किसानों की जमीन हड़पना, बीजेपी ने गांधी परिवार पर साधा निशाना

कांग्रेस और गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने मंगलवार को कहा कि भारत में एक 'कट्टर पापी परिवार' है। इनका काम किसानों की जमीन हड़पना और अपने दामाद रॉबर्ट वाड्रा को सौंपना है। 2008-13 तक राजस्थान में कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों से 125 बीघा जमीन खरीदी गई और 2 लोगों हरिराम और नाथाराम को आवंटित की गई। पढ़ें पूरी खबर

सलमान खुर्शीद ने भगवान राम से की Rahul Gandhi की तुलना, बोले-राहुल सुपर ह्यूमन, कर रहे है योगी की तरह तपस्या

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम (Lord Ram) से की। उन्होंने कहा कि भगवान राम की खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती हैं। कभी-कभी जब कहीं नहीं पहुंच पाते हैं तो भरत उनकी खड़ाऊ लेकर उन स्थानों पर जाते हैं। इसी तरह उनके (Rahul Gandhi) खड़ाऊ लेकर हम UP में आए हैं। अब वह खड़ाऊ यूपी में आ गए हैं तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे। राहुल की तुलना राम से करने वाले खुर्शीद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरत बताया है। पढ़ें पूरी खबर

ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में आया तेंदुआ, सच या अफवाह, जानिए पूरी सच्चाई

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेंदुआ दिखने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि यहां के बिसरख थाना क्षेत्र की अजनारा ली गार्डन सोसाइटी के पास यह तेंदुआ मंगलवार सुबह घूमता नजर आया। जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को देने के साथ आसपास की हाउसिंग सोसाइटीज में हाई अलर्ट कर दिया गया है। तेंदुआ देखे जाने की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की कई टीमें इसकी तलाश में जुटी हैं, हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने एडवाइजरी नोटिस जारी कर सोसाइटीवासियों को अपने घरों में रहने की हिदायत दी है। पढ़ें पूरी खबर

100 में 200: डेविड वॉर्नर ने अपने सौवें मैच में जड़ी डबल सेंचुरी, बना डाले कई खास रिकॉर्ड

AUS vs SA 2nd Test, Melbourne: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर ऑस्ट्रेलियाई टीम के अनुभवी ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) ने ऐतिहासिक पारी को अंजाम दे दिया। वॉर्नर ने जबरदस्त दोहरा शतक (Double Century) जड़ा और उन्होंने ये कमाल अपने 100वें टेस्ट मैच में किया। जिसके साथ ही वो ऐसा करने ऑस्ट्रेलिया के दूसरे और दुनिया के 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

ललित राय author

खबरों को सटीक, तार्किक और विश्लेषण के अंदाज में पेश करना पेशा है। पिछले 10 वर्षों से डिजिटल मीडिया में कार्य करने का अनुभव है।और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited