Hindi Samachar 27 November 2022: PM को आपत्तिजनक ई-मेल भेजने वाला धराया, गिरिराज बोले- हमें चाहिए Population Control Bill; पढ़ें, आज की बड़ी खबरें

Hindi Samachar 27 November 2022: इस बीच, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्राधिकारों ने रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और सात पूर्व विधायकों को 24 घंटे के भीतर सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा। मुफ्ती को पिछले महीने यहां शहर के उच्च सुरक्षा वाले गुपकर इलाके में उनके ‘फेयरव्यू’ आवास को भी खाली करने का नोटिस दिया गया था।

news wrap

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Hindi Samachar 27 November 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कथित तौर पर आपत्तिजनक ई-मेल भेजने वाले बदायूं के युवक को रविवार को गुजरात एटीएस पकड़कर ले गई। इस बीच, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने युवाओं से जम्मू कश्मीर में आगामी निकाय और विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने की अपील की। कहा कि यह अपने अधिकारों के वास्ते संघर्ष करने का उनका हथियार है और उन्हें भाजपा के लिए कोई जगह नहीं छोड़नी चाहिए। इस बीच, भाजपा के सीनियर नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कांग्रेस की ओर इशारा करते हुए कहा कि एक नेता की पहचान परिवार के वंश पर निर्भर नहीं करती और भाजपा सरकारें बिना तुष्टीकरण के सशक्तीकरण और बिना भेदभाव के विकास करती हैं। पढ़ें, दिन की ताजा और बड़ी खबरें:

PM मोदी को जान से मारने की धमकी, भेजा मेल, यूपी के बदायूं से जुडे़ तार

गुजरात चुनाव होने वाले हैं ऐसे में तमाम वीआईपी चुनाव प्रचार में लगे हैं, पीएम मोदी भी प्रचार कर रहे हैं, इस बीच पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सनसनीखेज मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को मेल भेजकर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी थी।

'मस्जिदनुमा' बस स्टॉप पर बवाल! BJP MLA ने बनवाया, तो सांसद बोले थे- चला दूंगा JCB...चेताने बाद हुलिए में बदलाव, हटे गुंबद

कर्नाटक के मैसूर शहर में गुंबद जैसे ढांचे वाले बस स्टॉप का हुलिया शनिवार (26 नवंबर, 2022) देर रात बदल दिया गया है। नेशनल हाईवे-766 के केरल बॉर्डर कोलेगाला सेक्शन पर बने इस स्टॉप के ऊपर सुनहरे रंग के तीन गुंबद जैसे स्ट्रक्चर थे। ताजा तस्वीरों में वहां एक ही गुंबद नजर आ रहा है और उसका रंग और थीम भी पूरा परिवर्तित है।

'हमें चाहिए जनसंख्या नियंत्रण बिल', चीन का जिक्र कर बोले गिरिराज- जो न माने कानून, उसे...

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने जोर देते हुए कहा है कि देश में जनसंख्या नियंत्रण बिल लागू करने की जरूरत है। रविवार (27 नवंबर, 2022) को पत्रकारों से बातचीत के दौरान वह बोले कि यह कानून सबके लिए लागू किया जाना चाहिए और जो इसका पालन न करे, उसे कोई सरकारी लाभ न मिले। साथ ही उनका वोट का अधिकार भी छिन जाए।

'अजमेर में महादेव बैठे और सोमनाथ में अल्लाह...' कांग्रेस उम्मीदवार का VIDEO वायरल

गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections 2022) में राजकोट (Rajkot) से कांग्रेस कैंडिडेट ने एक ऐसा विवादित बयान दिया है जिससे चुनाव में हिंदू- मुस्लिम (Hindu Muslims) का जिन्न बाहर आ गया है। कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरु (Indranil Rajguru) ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि सोमनाथ में अल्लाह रहते हैं और अजमेर शरीफ में महादेव बैठ हैं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने मंच से अल्लाह- हू-अकबर के नारे भी लगाए।

Haryana: पंचकूला में बीजेपी ने गंवाई सभी दस सीटें, BJP सांसद नायब सैनी की पत्नी भी अंबाला से हारीं

हरियाणा में जिला जिला परिषद की और पंचायत समिति की सीटों पर डाले गए वोटों के बाद आज उसकी मतगणना की जा रही है, गौर हो कि जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3081 सीटों पर चुनाव हुए थे, और अब चुनाव परिणाम सामने आ रहे हैं। ताजा परिणाम के मुताबिक पंचकूला में बीजेपी जिला परिषद की सभी दस सीटें हार गई है वहीं वहीं हरियाणा के भाजपा सांसद अपनी पत्नी को चुनाव नहीं जीता पाए।

मैम जी देख लो, I Love You... मेरठ में छात्रों ने ही किया टीचर का जीना मुहाल, हर जगह करते हैं छेड़खानी

मेरठ में एक महिला शिक्षक के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। छेड़खानी करने वाले और कोई नहीं बल्कि उन्हीं के छात्र हैं। तीन छात्रों पर आरोप है कि महिला शिक्षक को परेशान कर रखा है। हर जगह वो उनका पीछा करते हैं। उन्हें I Love You बोलते हैं।इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक छात्र को शिक्षिका के बारे में अनुचित टिप्पणी करते सुना जा सकता है। 28 सेकेंड के इस वीडियो में तीनों को टीचर को क्लास में पढ़ाने के दौरान टोकते और आई लव यू कहते हुए देखे जा सकते हैं। इसके बाद एक अन्य वीडियो में वो स्कूल के परिसर में शिक्षिका को छेड़ते हुए देखे जा सकते हैं।

AUS vs IND: ब्‍लैक गोवर्स ने जमाई हैट्रिक, ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ लगातार 12वीं जीत दर्ज की

ब्लैक गोवर्स ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए हैट्रिक जमायी, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की हॉकी सीरीज के दूसरे मैच में रविवार को यहां भारत को 7-4 से करारी शिकस्त दी। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने तीसरे मिनट में ही पेनल्टी को गोल में बदलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी। भारतीयों की खुशी हालांकि क्षणिक रही क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से गोवर्स और जैक वेल्च ने दनादन गोल दागने शुरू कर दिए। गोवर्स ने शनिवार को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की 5-4 से जीत में विजयी गोल दागा था और एक बार फिर से उन्होंने भारतीयों को निराश किया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited