Hindi Samachar 29 November 2022: इधर बोली BJP- खड़गे ने रावण से की PM की तुलना, उधर सेना को मिला यह 'हथियार'; पढ़ें- आज की बड़ी खबरें

Hindi Samachar 29 November 2022: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में ‘रावण’ वाली टिप्पणी को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रमुख विपक्षी दल के बीच मंगलवार को राजनीतिक जंग छिड़ गई। भाजपा ने इसे हर गुजराती का अपमान करार देते हुए जनता से इसका बदला लोकतांत्रिक तरीके से लेने की अपील की वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि खरगे पर भाजपा का हमला उसकी ‘दलित विरोधी मानसिकता’ का दर्शाता है।

news wrap

Hindi Samachar 29 November 2022: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

Hindi Samachar 29 November 2022: इजराइली फिल्म निर्देशक और इफ्फी के अंतरराष्ट्रीय जूरी अध्यक्ष नदव लापिद ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बीच, भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘रावण’ से करने का आरोप लगाया। कहा कि लोग ‘गुजरात के बेटे’ के इस ‘अपमान’ का बदला लोकतांत्रिक तरीके से लें। वहीं, पूर्व सांसद एवं आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के अध्यक्ष अली अनवर अंसारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिलकिस बानो भी पसमांदा समाज से है। अगर प्रधानमंत्री पसमांदा समाज की एक महिला को न्याय दिला देते तो समाज में एक संदेश जाता कि प्रधानमंत्री जी न्याय दिलाते हैं।

उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन-चीन संबंधों पर कहा कि ब्रिटिश मूल्यों और हितों के लिए चीनी शासन द्वारा प्रस्तुत ‘‘व्यवस्थागत चुनौती’’ के सामने द्विपक्षीय संबंधों का ‘‘तथाकथित स्वर्ण युग’’ समाप्त हो गया है, जबकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने धावक मनजीत सिंह का नाम पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किये जाने को लेकर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह के दौरान दिये जाने वाले अर्जुन पुरस्कारों पर मंगलवार को रोक लगाने से इनकार कर दिया। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:

आपके रावण जैसे 100 मुख हैं?- PM की 'सियासी सक्रियता' पर बोले खड़गे, लोगों ने यूं घेर लिया

गुजरात (विधानसभा चुनाव) और दिल्ली (एमसीडी पोल्स) में चुनावी समर के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र को उनकी सियासी सक्रियता को लेकर घेरा है। मंगलवार (29 नवंबर, 2022) को उन्होंने गुजरात के अहमदाबाद में एक रैली में कहा कि जहां देखो, पीएम की सरत दिखती है। उनके कितने रूप हैं, क्या रावण जैसे 100 मुख हैं क्या?

न नेताओं के चक्कर, न काम में होगी देरी...बोले CM- Delhi वाले अब चलाएंगे MCD, RWAs बनेंगे ‘मिनी पार्षद’

देश की राजधानी दिल्ली में आने वाले समय में आपको अपना काम कराने के लिए नेताओं के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और न ही उसमें देरी होगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि एमसीडी चुनाव से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर वे लोग जीतकर एमसीडी में आए तो दिल्ली वाले एमसीडी चलाएंगे। रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) को मिनी पार्षद का स्टेटस दिया जाएगा।

ओमिक्रोन से ज्यादा खतरनाक हो सकता है अगला कोविड स्ट्रेन, रिसर्च स्टडी में हुआ खुलासा

हाल ही में एक रिसर्च स्टडी (Research Study) में खुलासा हुआ है कि कोविड-19 (Covid-19) का अगला स्ट्रेन ओमिक्रोन (Omicron) से भी ज्यादा खतरनाक हो सकता है। दरअसल ये रिसर्च स्टडी दक्षिण अफ्रीका की एक लेबोरेटरी की ओर से आयोजित किया गया था। रिसर्च उसी लेबोरेटरी की ओर से आयोजित किया गया था, जिसने साल 2021 में टीकों के खिलाफ पहली बार ऑमिक्रोन स्ट्रेन (Omicron Strain) का टेस्ट किया था।

पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराएंगे ट्रेंड चील, भारतीय सेना ने दुश्मनों से निपटने के लिए बनाई नई रणनीति

भारतीय सेना के जवान दुश्मन के ड्रोन का शिकार करने के लिए ट्रेंड चील का इस्तेमाल कर रहे हैं। जो इन पक्षियों का अपनी तरह का पहला प्रयोग है। सेना के अधिकारियों ने कहा कि भारतीय सेना सैन्य अभियानों के लिए कुत्तों के साथ-साथ ट्रेंड चीलों का भी इस्तेमाल कर रही है। ऐसी क्षमता सुरक्षा बलों को सीमा पार से पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारतीय क्षेत्रों में आने वाले ड्रोन के खतरे से निपटने में मदद कर सकती है। ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ड्रोन ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब में ड्रग्स, बंदूकें और पैसे की खेप गिराई।

RBI का ऐलान: एक दिसंबर को लॉन्च होगा रिटेल डिजिटल रुपी का ट्रायल

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मंगलवार को बड़ा ऐलान किया है। केंद्रीय बैंक ने कहा है कि डिजिटल रुपये के रेटिल इस्तेमाल के लिए एक दिसंबर 2022 से पायलट आधार पर परीक्षण शुरू किया जाएगा। इससे पहले 1 नवंबर 2022 को केंद्रीय बैंक ने होलसेल सेगमेंट के लिए डिजिटल रुपये का पायलट आधार पर परीक्षण शुरू किया था। रिजर्व बैंक ने मंगलवार को कहा कि रिटेल डिजिटल रुपये के पहले पायलट की शुरुआत में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और आईसीआईसीआई बैंक सहित चार बैंक भाग लेंगे।

The Kashmir Files पर और गर्माया विवाद! बोले सरमा- जूरी सदस्य नहीं भगवान

दि कश्मीर फाइल्स फिल्म पर दिए आईएफएफआई जूरी चीफ के बयान के बाद विवाद और गर्मा गया है। मनोरंजन के मंच से सोशल मीडिया और सियासी गलियारों तक इसकी आंच पहुंच चुकी है। मंगलवार (29 नवंबर, 2022) को असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने सिलचर में कहा कि जूरी सदस्य भगवान नहीं है। यह फिल्म हमें अच्छी लगी और हमने इसे प्रमोट किया। हमने देखा है कि कश्मीर में क्या हुआ...आखिरकार उनके पास (जूरी सदस्यों) कौन सा अधिकार क्षेत्र था, जो उन्होंने फिल्म पर इस तरह की टीका-टिप्पणी की?

IND vs NZ 3rd ODI: टीम इंडिया के पास सीरीज बराबर करने का आखिरी मौका, जानिए तीसरे वनडे से जुड़ी जरूरी बातें

खराब मौसम से आजिज आ चुकी भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को आखिरी वनडे में दुआ करेगी कि बारिश नहीं हो ताकि उसे बराबरी का मौका मिल सके। क्राइस्टचर्च में कल बारिश का अनुमान है और अगर ऐसा हुआ तो भारतीय टीम के युवा क्रिकेटरों के लिये इससे निराशाजनक कुछ नहीं होगा। सीमित ओवरों के पांच मैचों में से एक वनडे और एक टी20 बेनतीजा रहे और एक टी20 मैच बारिश के कारण डकवर्थ लुईस प्रणाली के आधार पर टाई हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited