Hindi Samachar 29 November 2022: इधर बोली BJP- खड़गे ने रावण से की PM की तुलना, उधर सेना को मिला यह 'हथियार'; पढ़ें- आज की बड़ी खबरें

Hindi Samachar 29 November 2022: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में ‘रावण’ वाली टिप्पणी को लेकर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और प्रमुख विपक्षी दल के बीच मंगलवार को राजनीतिक जंग छिड़ गई। भाजपा ने इसे हर गुजराती का अपमान करार देते हुए जनता से इसका बदला लोकतांत्रिक तरीके से लेने की अपील की वहीं कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि खरगे पर भाजपा का हमला उसकी ‘दलित विरोधी मानसिकता’ का दर्शाता है।

Hindi Samachar 29 November 2022: तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

Hindi Samachar 29 November 2022: इजराइली फिल्म निर्देशक और इफ्फी के अंतरराष्ट्रीय जूरी अध्यक्ष नदव लापिद ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिर गए हैं। इस बीच, भाजपा ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तुलना ‘रावण’ से करने का आरोप लगाया। कहा कि लोग ‘गुजरात के बेटे’ के इस ‘अपमान’ का बदला लोकतांत्रिक तरीके से लें। वहीं, पूर्व सांसद एवं आल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के अध्यक्ष अली अनवर अंसारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बिलकिस बानो भी पसमांदा समाज से है। अगर प्रधानमंत्री पसमांदा समाज की एक महिला को न्याय दिला देते तो समाज में एक संदेश जाता कि प्रधानमंत्री जी न्याय दिलाते हैं।

उधर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटेन-चीन संबंधों पर कहा कि ब्रिटिश मूल्यों और हितों के लिए चीनी शासन द्वारा प्रस्तुत ‘‘व्यवस्थागत चुनौती’’ के सामने द्विपक्षीय संबंधों का ‘‘तथाकथित स्वर्ण युग’’ समाप्त हो गया है, जबकि दिल्ली उच्च न्यायालय ने धावक मनजीत सिंह का नाम पुरस्कार पाने वाले खिलाड़ियों की सूची में शामिल नहीं किये जाने को लेकर राष्ट्रपति भवन में आयोजित किए जाने वाले राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह के दौरान दिये जाने वाले अर्जुन पुरस्कारों पर मंगलवार को रोक लगाने से इनकार कर दिया। पढ़ें, आज की बड़ी और अहम खबरें:

End Of Feed