Hindi Samachar 29 अक्टूबर: जयशंकर ने कहा- आतंकियों के लिए टूलिकट बन गया है इंटरनेट, गुजरात में सीएम के लिए आप ने जारी किए नंबर और दी ईमेल आईडी
Hindi Samachar 29 October, 2022: फिलिपीन में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हैं।सबसे बुरा असर एक दक्षिणी प्रांत पर पड़ा है, जहां लगभग 60 ग्रामीणों के लापता होने और बाढ़ के पानी, कीचड़, चट्टानों और पेड़ों के नीचे दबे होने की आशंका है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।
Hindi Samachar 29 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।
Hindi Samachar 29 October: दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के मौजूदा कार्यकाल के दौरान आतंकवाद (Terrorism) से निपटना शीर्ष प्राथमिकताओं में शुमार है। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए अब भी सबसे गंभीर खतरों में से एक है। गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा इसके लिए पंजाब जैसा प्रयोग किया जाएगा। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम ने कहा कि जिस तरह पंजाब की जनता से पूछकर हमने भगवंत मान तो सीएम चेहरा घोषित किया था ठीक वैसे ही गुजरात में भी उसी प्रयोग को दोहराया जाएगा। इसके लिए एक नंबर और ई मेल आईडी जारी करने जा रहे हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-संबंधित खबरें
'आतंकवाद मानवता पर सबसे बड़ा खतरा, आतंकियों के लिए टूलिकट बन गया है इंटरनेट', UNSC की बैठक में बोले विदेश मंत्रीदिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के मौजूदा कार्यकाल के दौरान आतंकवाद (Terrorism) से निपटना शीर्ष प्राथमिकताओं में शुमार है। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए अब भी सबसे गंभीर खतरों में से एक है। उन्होंने कहा किसंयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के बावजूद आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है, खासतौर पर एशिया और अफ्रीका में, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों से पता चला है। पढ़ें पूरी खबर
गुजरात में पंजाब जैसा प्रयोग, सीएम के लिए आप ने जारी किए नंबर और दी ईमेल आईडीगुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा इसके लिए पंजाब जैसा प्रयोग किया जाएगा। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम ने कहा कि जिस तरह पंजाब की जनता से पूछकर हमने भगवंत मान तो सीएम चेहरा घोषित किया था ठीक वैसे ही गुजरात में भी उसी प्रयोग को दोहराया जाएगा। इसके लिए एक नंबर और ई मेल आईडी जारी करने जा रहे हैं। गुजरात के आम या खास लोग उस नंबर और ई मेल पर तीन नवंबर शाम पांच बजे तक अपने सुझाव दे सकते हैं। हम जनता के निर्णय को चार नवंबर के सामने रखेंगे। पढ़ें पूरी खबर
'ऐसा लग रहा है जैसे हरियाणा सरकार राम रहीम को दुलार रही है', HC के वकील ने भेजा खट्टर सरकार को नोटिसराम रहीम (Ram Rahim) को पैरोल दिए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट (High court) के वकील एचसी अरोड़ा ने राज्य की खट्टर सरकार को लीगल नोटिस (Legal Notice) भेजा है जिसमें सरकार से तुरंत राम रहीम की पैरोल (Parole) को खारिज करने की मांग की गई है। लीगल नोटिस में यह भी लिखा गया है कि ऐसा लग रहा है जैसे हरियाणा सरकार (Haryana Govt) राम रहीम को लाड़ दुलार कर रही है। दरअसल राम रहीम को पैरोल दिए जाने के बाद से ही खट्टर सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। पढ़ें पूरी खबर
Bihar: औरंगाबाद में छठ पूजा का प्रसाद बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट, 30 से अधिक झुलसे और कई की हालत गंभीरऔरंगाबाद (Aurangabad) नगर थाना क्षेत्र के शाहगंज मोहल्ले के वार्ड नं 24 में शनिवार की अहले सुबह करीब 2:30 बजे के आसपास मोहल्ले के ही अनिल गोस्वामी के घर मे छठ पर्व (Chhath Puja) हो रहा था और परिवार के सभी सदस्य प्रसाद बनाने में जुटे हुए थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग (Fire) ने घर के सिलिंडर (Cylinder Blast) को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे गैस रिसने लगी और आग तेजी से फैलने लगा। जिसके बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई। मुहल्ले के लोग आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की लपटें तेज हो गई। पढ़ें पूरी खबर
फिलीपीन में तूफान का कहर, अब तक 47 की मौत, 60 लापताफिलिपीन में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हैं। सबसे बुरा असर एक दक्षिणी प्रांत पर पड़ा है, जहां लगभग 60 ग्रामीणों के लापता होने और बाढ़ के पानी, कीचड़, चट्टानों और पेड़ों के नीचे दबे होने की आशंका है। पढ़ें पूरी खबर
ग्लेन फिलिप्स ने अकेले ही उड़ाई श्रीलंकाई गेंदबाजों की धज्जियां, जड़ा T20I करियर का दूसरा शतक न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में श्रीलंका के खिलाफ शानदार शतक जमाया। फिलिप्स ने अकेले ही श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का दूसरा शतक जमाया। उन्होंने 64 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से 104 रन बनाए। पढ़ें पूरी खबर
क्या अक्षय की जगह कार्तिक आर्यन होंगे Hera Pheri 3 का हिस्सा? प्रोडक्शन हाउस ने तोड़ी इस मामले में चुप्पीपॉपुलर कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी आज तक दर्शकों को याद है। फिल्म के ऑइकोनिक कैरेक्टर राजू, श्याम और बाबूराव लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फैंस इस पॉपुलर कॉमेडी फिल्म के तीसरे पार्ट 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। हेरी फेरी 3 को लेकर खबरें आ रही थी कि कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का कैरेक्टर राजू का रोल निभाएंगे। इस फ्रेंचाइजी की दोनों फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया है। पढ़ें पूरी खबर
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
दीपक पोखरिया author
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited