Hindi Samachar 29 अक्टूबर: जयशंकर ने कहा- आतंकियों के लिए टूलिकट बन गया है इंटरनेट, गुजरात में सीएम के लिए आप ने जारी किए नंबर और दी ईमेल आईडी

Hindi Samachar 29 October, 2022: फिलिपीन में मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ और भूस्खलन के चलते कम से कम 47 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग लापता हैं।सबसे बुरा असर एक दक्षिणी प्रांत पर पड़ा है, जहां लगभग 60 ग्रामीणों के लापता होने और बाढ़ के पानी, कीचड़, चट्टानों और पेड़ों के नीचे दबे होने की आशंका है। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Hindi Samachar 29 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

Hindi Samachar 29 October: दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के मौजूदा कार्यकाल के दौरान आतंकवाद (Terrorism) से निपटना शीर्ष प्राथमिकताओं में शुमार है। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए अब भी सबसे गंभीर खतरों में से एक है। गुजरात विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा कौन होगा इसके लिए पंजाब जैसा प्रयोग किया जाएगा। आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम ने कहा कि जिस तरह पंजाब की जनता से पूछकर हमने भगवंत मान तो सीएम चेहरा घोषित किया था ठीक वैसे ही गुजरात में भी उसी प्रयोग को दोहराया जाएगा। इसके लिए एक नंबर और ई मेल आईडी जारी करने जा रहे हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें

'आतंकवाद मानवता पर सबसे बड़ा खतरा, आतंकियों के लिए टूलिकट बन गया है इंटरनेट', UNSC की बैठक में बोले विदेश मंत्रीदिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) की आतंकवाद निरोधक समिति की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के मौजूदा कार्यकाल के दौरान आतंकवाद (Terrorism) से निपटना शीर्ष प्राथमिकताओं में शुमार है। विदेश मंत्री ने कहा कि आतंकवाद मानवता के लिए अब भी सबसे गंभीर खतरों में से एक है। उन्होंने कहा किसंयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के बावजूद आतंकवाद का खतरा बढ़ रहा है, खासतौर पर एशिया और अफ्रीका में, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्टों से पता चला है। पढ़ें पूरी खबर

संबंधित खबरें
End Of Feed