Hindi Samachar 30 सितंबर: खड़गे के समर्थन में एकजुट दिखी कांग्रेस, शशि थरूर बोले- पीछे नहीं हटेंगे; CDS जनरल चौहान ने ग्रहण किया पदभार

Hindi Samachar 30 September: ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने शुक्रवार को यहां 36वें राष्ट्रीय खेलों में महिलाओं की भारोत्तोलन स्पर्धा के 49 किग्रा वर्ग में 191 किलोग्राम भार उठाकर अपेक्षित रूप से स्वर्ण पदक जीता। अगस्त में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली मीराबाई ने स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एवं जर्क में 107 किग्रा भार उठाकर खिताब अपने नाम किया।

Hindi Samachar 30 सितंबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें

Hindi Samachar 30 September: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने के मिले हैं। नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर (Shahsi Tharoor) और केएन त्रिपाठी ने सबसे पहले अपने पर्चा भरा। इसके बाद बारी आई गांधी परिवार के वफादार और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की। वह जब नामांकन के लिए 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस (Congress) दफ्तर पहुंचे तो कांग्रेस एकजुट दिखी। उनके नामांकन के दौरान आनंद शर्मा, मनीष तिवारी जैसे जी-23 के नेता ना सिर्फ मौजूद रहे, बल्कि प्रस्तावक भी बने। अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी को धमकी (threat to Umar Ilyasi) मिली है उन्होंने कहा कि उन्हें 22 सितंबर के बाद से धमकियां मिल रही हैं हाल ही में उन्हें फोन पर धमकी दी गई है, बताया जा रहा है कि धमकाते हुए, देश का माहौल खराब करने वाले उन्हें 'सर तन से जुदा' ( Sar tan se juda) करने की धमकी दे रहे हैं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

खड़गे के समर्थन में एकजुट दिखी कांग्रेस, राष्ट्रीय अध्यक्ष की उम्मीदवारी में G-23 के नेता भी रहे सक्रिय कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लेकर काफी उतार-चढ़ाव देखने के मिले हैं। नामांकन के आखिरी दिन शशि थरूर (Shahsi Tharoor) और केएन त्रिपाठी ने सबसे पहले अपने पर्चा भरा। इसके बाद बारी आई गांधी परिवार के वफादार और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की। वह जब नामांकन के लिए 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस (Congress) दफ्तर पहुंचे तो कांग्रेस एकजुट दिखी। उनके नामांकन के दौरान आनंद शर्मा, मनीष तिवारी जैसे जी-23 के नेता ना सिर्फ मौजूद रहे, बल्कि प्रस्तावक भी बने। पढ़ें पूरी खबर

मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी के लिए भीष्म पितामह, शशि थरूर बोले- पीछे नहीं हटेंगेकांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की आज आखिरी तारीख थी। कुल तीन लोगों ने पर्चा भरा जिनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और के एन त्रिपाठी का नाम शामिल है। मल्लिकार्जु खड़गे के मैदान में उतरने के बाद मुकाबला एकतरफा माना जा रहा है। खास बात यह है कि मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावकों में ग्रुप-23 के नेताओं का भी नाम है। इसके अलावा अशोक गहलोत जिन्होंने चुनाव लड़ने से मना कर दिया था और दिग्विजय सिंह जिन्होंने नामांकन पत्र खरीदा था। इन सबके बीच एक और उम्मीदवार शशि थरूर से जब पूछा गया कि वो अब क्या करेंगे तो उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जीत हो या हार उससे मतलब नहीं है। सिद्धांतों के खातिर वो चुनावी मैदान में और अपनी तरफ से जीत के लिए भरपूर कोशिश करेंगे। पढ़ें पूरी खबर

End Of Feed