Hindi Samachar 4 दिसंबर: MCD चुनाव के लिए आज हुआ मतदान, ईरान में हिजाब विरोधियों की जीत

Hindi Samachar 4 December: बांग्‍लादेश ने पहले वनडे में भारत को एक विकेट से हरा दिया है। बांग्‍लादेश की जीत के हीरो मेहदी हसन मिराज और मुस्‍ताफिजुर रहमान रहे, जिन्‍होंने आखिरी विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को जीत दिला दी। वहीं ईरान में सरकार ने हिजाब को लेकर नियम बदलने का ऐलान किया है। पढ़ें आज की अहम खबरें

today news

आज की बड़ी खबरें

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Hindi Samachar 4 December: एमसीडी चुनाव 2022 के लिए रविवार को लोगों ने अपना मत डाला। इसका रिजल्ट सात दिसंबर को आएगा। वहीं गुजरात चुनाव के दूसरे चरण के लिए तैयारियां पूरी हो गईं है, सोमवार को दूसरे चरण के लिए मतदान होगा। इस मतदान से पहले पीएम मोदी अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने उनका पैर छूकर आशीर्वाद लिया। पढ़ें आज की अहम खबरें

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली में नगर निगम चुनाव की वोटिंग खत्म, शाम साढ़े 5 बजे तक पड़े 50% Vote

एमसीडी चुनाव में वोटिंग को लेकर सुबह से मतदाताओं में कम उत्साह देखा गया,मगर दोपहर बाद बूथों पर लोग वोट डालने पहुंचे। सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक वोटिंग चली। इस दौरान लोग बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग किया। चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। पढ़ें पूरी खबर

Gujarat: दूसरे चरण की वोटिंग से पहले मां से मिले PM मोदी, पैर छूकर लिया आशीर्वाद; पी चाय

Gujarat: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग से एक दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) अपनी मां हीराबेन से मिलने के लिए पहुंचे। पीएम मोदी सोमवार यानि कि पांच दिसंबर 2022 को अहमदाबाद में मतदान करेंगे, जिसके लिए वो रविवार शाम यहां पहुंचे हैं। पढ़ें पूरी खबर

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचा विवादित 'संत', BJP ने पूछा- कन्हैया-स्वरा के बाद कंप्यूटर बाबा...ये कैसी यात्रा?

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा में विवादित स्वयंभू संत ‘कंप्यूटर बाबा’ (नामदेव दास त्यागी) शामिल हुए। शनिवार (तीन दिसंबर, 2022) सुबह मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले के महुदिया गांव में वह गांधी के साथ नजर आए, जिस पर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और पूछा कि जेएनयू के पूर्व छात्र कन्हैया कुमार और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के बाद अब कंप्यूटर बाबा...? यह कैसी यात्रा है? पढ़ें पूरी खबर

ईरान में कट्टरपंथी सोच की हार! झुक गई सरकार; अब हिजाब न पहने पर कार्रवाई नहीं करेगी पुलिस

ईरान में महिलाओं के विरोध के आगे अब सरकार ने घुटने टेक दिए हैं। सरकार ने ऐलान किया है कि हिजाब पहनना अब मर्जी पर निर्भर करेगा। मतलब मर्जी है तो पहनिए, नहीं मर्जी है तो मत पहनिए। पुलिस अब कार्रवाई नहीं करेगी। ईरान में महिआएं इसी को लेकर पिछले तीन महीने से प्रदर्शन कर रही थीं। पढ़ें पूरी खबर

Cooking oil price today, 03 Dec 2022: इंपोर्टेड तेल के दाम टूटने से तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट, जानिए ताजा भाव

विदेशी बाजारों में तेल-तिलहनों के दाम टूटना जारी रहने के कारण में देशी तेल तिलहनों के भाव प्रभावित हुए, जिससे दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ), बिनौला और पामोलीन तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। देशी तेल तिलहनों की पेराई महंगा बैठने और सस्ते आयातित तेलों के मुकाबले इन तेलों के भाव बेपड़ता होने के बीच सरसों और मूंगफली तेल-तिलहन तथा सोयाबीन तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे। पढ़ें पूरी खबर

खतरे में बॉलीवुड..अच्छी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हो रही हैं फेल, जानिए ये 5 बड़े कारण

Bollywood: बॉलीवुड के लिए यह साल बेहद खराब रहा है। शायद बीते कई दशकों में भी बॉलीवुड ने इतना बुरा समय नहीं देखा है। जहां एक के एक कई फिल्में लगातार फेल हो रही हैं। आयुष्मान खुराना जैसे टैलेंटेड एक्टर की फिल्में हों, स्टार किड्स की फिल्में हों या सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की, बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं। प्रोड्यूसर को घाटा हो रहा है तो कई एक्टर अपनी फीस कम कर रहे हैं। अब कई लोगों के मन में यह सवाल होगा कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? पढ़ें पूरी खबर

जानिए कौन हैं बांग्लादेश को भारत के खिलाफ यादगार जीत दिलाने वाले मेहदी हसन मिराज

बांग्लादेश के एक खिलाड़ी ने रविवार को मीरपुर में खेले गए तीन मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की जबड़े से जीत छीन ली। 187 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए टीम इंडिया ने 136 रन पर 9 विकेट गंवा दिए थे। जीत के लिए उसे 51 रन की दरकार थी। ऐसे में अनुभवी मेहदी हसन मिराज ने मस्तफिजुर रहमान के साथ दसवें विकेट के लिए 42 गेंद में 51 रन की नाबाद साझेदारी करके अपनी टीम को 24 गेंद और 1 विकेट रहते जीत दिला दी। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited