Hindi Samachar 4 नवंबर: इसुदान गढ़वी गुजरात में आप के सीएम फेस, MCD चुनाव तारीख का ऐलान

Hindi Samachar 4 November, 2022: लोगों के मत के आधार पर आम आदमी पार्टी ने गुजरात के लिए अपने सीएम चेहरे के नाम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार के कार्यलयों में काम करने वाले 50 फीसद कर्मचारी घर से काम करेंगे और प्राइमरी स्कूलों को शनिवार से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।

हिंदी समाचार 4 नवंबर 2022

Hindi Samachar 4 November: गुजरात चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने एक तरफ सीएम चेहरे के नाम का ऐलान किया तो दूसरी तरफ 118 उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही दिल्ली नगर निगम के चुनाव दिसंबर को होंगे और नतीजे सात सितंबर को आएंगे। इन सबके अलावा प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने शनिवार से प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया है और यह भी कहा है कि ऑड ईवन पर विचार किया जा सकता है। पढ़ें दिन भर की कुछ और खास खबरें

संबंधित खबरें

दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख का ऐलान, 4 दिसंबर को होगी वोटिंग, नतीजे 7 को

संबंधित खबरें

दिल्ली राज्य चुनाव आयुक्त विजय देव ने दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव की तारीख का ऐलान किया। MCD चुनाव 4 दिसंबर को होंगे। नतीजे 7 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार से दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई और सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियां उचित कार्यान्वयन सुनिश्चित करेंगी। पढ़ें पूरी खबर

संबंधित खबरें
End Of Feed