Hindi Samachar 4 अक्टूबर: उत्तरकाशी में हिमस्खलन, 10 पर्वतारोहियों की मौत, पीएम ने जेंलेस्की से बात की

Hindi Samachar 4 October, 2022: ग्रिड की विफलता के कारण व्यापक रूप से ब्लैकआउट होने के बाद बांग्लादेश में लगभग 14 करोड़ लोग मंगलवार दोपहर बिना बिजली के थे, आज एशियाई बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों से डोमेस्टिक बाजार में भी तेजी आई, यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

News Wrap

आज के प्रमुख और अहम समाचार

Hindi Samachar 4 October: उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी का डंडा शिखर पर हिमस्खलन में 10 ट्रेनी पर्यवेक्षकों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि की है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने जम्मू में कहा कि पहले पथबाजी (Stone pelting) की घटनाएं होती थीं, क्या आपने अब ऐसी कोई घटना देखी है? वहीं एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी गतिविधियों से निपटने के लिए ‘तनाव न बढ़ाने वाले’उपयुक्त कदम उठाए हैं, यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Avalanche: उत्तरकाशी में हिमस्खलन, 10 ट्रेनी पर्वतारोहियों की मौत, 19 लापता

उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी का डंडा शिखर पर हिमस्खलन में 10 ट्रेनी पर्यवेक्षकों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने इसकी पुष्टि की है। बता दें कि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 प्रशिक्षु पर्वतारोहियों का एक समूह मंगलवार को उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी का डंडा शिखर पर हिमस्खलन में फंस गया। 19 लोग अभी भी लापता हैं। पढ़ें पूरी खबर-

आतंकवाद का समर्थन करने वालों को जड़ से उखाड़ फेंका, अमित शाह बोले- 370 हटने के बाद से पत्थरबाजी होती है क्या?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। उन्होंने जम्मू में कहा कि पहले पथबाजी (Stone pelting) की घटनाएं होती थीं, क्या आपने अब ऐसी कोई घटना देखी है? अब ऐसी कोई घटना नहीं होती है। अब जो बदलाव आया है हमें उसे समझना होगा। हमने प्रशासन में उन लोगों की पहचान की है जो आतंकवाद (Terrorism) का समर्थन कर रहे थे और उन्हें जड़ से उखाड़ फेंका है। पढ़ें पूरी खबर-

चीन को 'कायदे' में रखने के लिए उठाए पर्याप्त कदम, थियेटर कमान पर भी बोले IAF चीफ

एयर चीफ मार्शल वी आर चौधरी ने मंगलवार को कहा कि भारतीय वायु सेना ने पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीनी गतिविधियों से निपटने के लिए ‘तनाव न बढ़ाने वाले’उपयुक्त कदम उठाए हैं। आठ अक्टूबर को वायु सेना दिवस के मद्देनजर एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा कि वैश्विक स्तर पर हाल के घटनाक्रम किसी भी चुनौती से निपटने के लिए मजबूत सेना की आवश्यकता को बताते हैं। पढ़ें पूरी खबर-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात कर युद्ध रोकने अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन संकट पर वहां के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ टेलीफोन पर बातचीत की है, प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक ये जानकारी सामने आई है। मोदी-जेलेंस्की की टेलीफोन वार्ता पर पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने शीघ्र युद्ध रोकने की अपील की, बातचीत और कूटनीति के रास्ते की हिमायत की। पढ़ें पूरी खबर-

Bangladesh Blackout: अंधेरे में बांग्लादेश , ग्रिड फेल होने से गहराया भारी बिजली संकट

एएफपी के अनुसार, ढाका प्रशासन ने कहा कि ग्रिड की विफलता के बाद लगभग पूरे बांग्लादेश में बिजली नहीं थी, सरकारी बिजली कंपनी ने कहा कि ग्रिड की विफलता के कारण व्यापक रूप से ब्लैकआउट होने के बाद बांग्लादेश में लगभग 14 करोड़ लोग मंगलवार दोपहर बिजली के बिना थे। इस प्रकार अचानक से बिना सूचना के इतने बडे़ लेबल पर बिजली के चले जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पढ़ें पूरी खबर-

बाजार में धमाकेदार उछाल, दशहरे से पहले सेंसेक्स में बहार

आज एशियाई बाजारों की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ हुई। ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों से डोमेस्टिक बाजार में भी तेजी आई, जिससे निवेशकों को फायदा हुआ। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1276.66 अंक यानी 2.25 फीसदी उछलकर 58,065.47 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान एनएसई निफ्टी 386.95 अंक यानी 2.29 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ 17,274.30 के स्तर पर बंद हुआ। पढ़ें पूरी खबर-

T20 World Cup में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे मोहम्‍मद शमी, इस खिलाड़ी को स्‍टैंडबाय में रखा जाएगा: रिपोर्ट

टीम इंडिया को टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले करारा झटका लगा क्‍योंकि प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पीठ में स्‍ट्रेस रिएक्‍शन के कारण बाहर हो गए हैं। बुमराह को ठीक होने में चार से छह सप्‍ताह का समय लग सकता है। बीसीसीआई ने सोमवार को पुष्टि कर दी थी कि बुमराह टूर्नामेंट का हिस्‍सा नहीं होंगे। अब टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी मेगा इवेंट में जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे। पढ़ें पूरी खबर-

उर्वशी रौतेला का ऋषभ पंत को Flying Kiss!, इस अंदाज में किया बर्थडे विश

यूं तो बहुत से स्टार्स आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बने ही रहते हैं। कभी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल विवादों से जुड़ी उनकी बातें अक्सर लाइमलाइट में ही आ ही जाती है। बीते दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला और क्रिकेटर ऋषभ पंत भी अपनी निजी अनबन के चलते खूब सुर्खियों में थे। दरअसल खबरों की मानें तो दोनों के बीच का रिश्ता दोस्ती से कुछ ज्यादा का है। पढ़ें पूरी खबर-

जम्मू-कश्मीर के DG (जेल) लोहिया की हत्या का आरोपी अरेस्ट, डायरी से खुल सकता है मर्डर का राज

जम्मू कश्मीर के डीजी (जेल) हेमंत कुमार लोहिया के संदिग्ध हत्यारे को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को यह कामयाबी पूरी रात चलाए गए अपने अभियान के बाद मिली। राज्य के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि आरोपी 23 वर्षीय यासीर अहमद से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस अधिकारी ने बताया कि डीजी जेल की हत्या में मुख्य संदेह घरेलू नौकर पर है जो कि फरार है। पढ़ें पूरी खबर-

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited