Hindi Samachar 7 नवंबर: जारी रहेगा EWS आरक्षण, हथियार डीलर संजय भंडारी को लाया जाएगा भारत

Hindi Samachar 7 November, 2022: सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में EWS आरक्षण के जारी रहने पर मुहर लगा दी है। सोमवार को यह फैसला तीन-दो से आया है। पांच जजों वाली बेंच में तीन जस्टिस अधिनियम को बरकरार रखने के पक्ष में रहे, जबकि सीजेआई यूयू ललित समेत दो न्यायाधीश ने इसपर असहमति जताई। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

पढ़ें दिन भर की अहम खबरें

Hindi Samachar 3 November: ब्रिटेन की एक अदालत ने सोमवार को फैसला दिया कि हथियारों के सौदों में आरोपी बिचौलिए संजय भंडारी को कर चोरी और धनशोधन से जुड़े आरोपों का सामना करने के लिए भारत प्रत्यर्पित किया जा सकता है। जिसके बाद संजय भंडारी को भारत लाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने छावला रेप केस के दोषियों को रिहा कर दिया है। इन दोषियों को हाईकोर्ट से फांसी की सजा सुनाई गई थी। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

संबंधित खबरें

गरीब सवर्णों को 10% EWS आरक्षणः SC की हरी झंडी, जानें- 5 जजों में किसने लिया पक्ष और किसने किया विरोध?

संबंधित खबरें

सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की बेंच ने संविधान के 103 वें संशोधन अधिनियम 2019 की वैधता को बरकरार रखा, जिसमें सामान्य वर्ग के लिए 10% EWS आरक्षण (शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10% EWS Reservation) दिया गया है। यह फैसला तीन-दो से आया है। पांच जजों वाली बेंच में तीन जस्टिस अधिनियम को बरकरार रखने के पक्ष में रहे, जबकि सीजेआई यूयू ललित समेत दो न्यायाधीश ने इसपर असहमति जताई। पढ़ें पूरी खबर

संबंधित खबरें
End Of Feed