Hindi Samachar 7 अक्टूबर: 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग पर अब 11 अक्टूबर को सुनवाई, दिल्ली शराब घोटाले में ED की फिर रेड

Hindi Samachar 7 October, 2022: उत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन में शुक्रवार (सात अक्टूबर, 2022) की सुबह तक 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक, दरारों से अब तक 19 लाशें बरामद की गई हैं। आज इन शवों को एडवांस लाइव हेलीकॉप्टर्स के जरिए मात्ली हेलीपैड लाने के प्रयास किए जाएंगे, जबकि 30 रेसक्यू टीमें तैनात की गई हैं। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

News Wrap

Hindi Samachar 7 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

Hindi Samachar 7 October: वाराणसी कोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर अपना फैसला टाल दिया है। अब इस मामले पर 11 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अदालत को हिंदू पक्ष द्वारा दायर याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाना था, जिसमें उन्होंने ढांचे की कार्बन डेटिंग की मांग की थी। दिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) की टीम दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद सहित तीन दर्जन ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है। आरोपी समीर महेंद्रू जो पुलिस की गिरफ्त में है, उससे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए ईडी इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

Gyanvapi Mosque Case: 'शिवलिंग' की कार्बन डेटिंग पर कोर्ट ने टाला फैसला, अब 11 अक्टूबर को होगी सुनवाईवाराणसी कोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग को लेकर अपना फैसला टाल दिया है। अब इस मामले पर 11 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अदालत को हिंदू पक्ष द्वारा दायर याचिका पर गुरुवार को अपना फैसला सुनाना था, जिसमें उन्होंने ढांचे की कार्बन डेटिंग की मांग की थी। सुनवाई से पहले अदालत परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली शराब घोटाले में फिर ED की रेड, दिल्ली-पंजाब समेत 35 जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारीदिल्ली में हुए कथित शराब घोटाले (Liquor Scam) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED Raid) की टीम दिल्ली, पंजाब और हैदराबाद सहित तीन दर्जन ठिकानों पर आज सुबह से ही छापेमारी कर रही है। आरोपी समीर महेंद्रू जो पुलिस की गिरफ्त में है, उससे पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करते हुए ईडी इस कार्रवाई को अंजाम दे रही है। इससे पहले भी ईडी इस मामले में कई बार छापेमारी कर आरोपियों से पूछताछ कर चुकी है। बीजेपी इस मुद्दे को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर पिछले काफी समय से लगातार हमले कर रही है। पढ़ें पूरी खबर

धनुष-बाण पर शिंदे गुट का दावा पेश, ठाकरे गुट को EC से शनिवार तक का समयशिवसेना के एकनाथ शिंदे गुट ने धनुष-बाण चुनाव चिन्ह पर दावा किया है। निर्वाचन आयोग ने उद्धव ठाकरे गुट से शनिवार तक जवाब मांगा है।बता दें कि अंधेरी ईस्ट में 3 नवंबर को बायपोल होने जा रहा है। एकनाथ शिंदे गुट की कवायद है कि पार्टी के सिंबल पर जल्द से जल्द फैसला हो। अगर पार्टी का सिंबल एकनाथ शिंदे गुट को मिलता है तो औपचारिक तौर पर उनके गुट को ही शिवसेना माना जाएगा। लिहाजा चुनाव आयोग से शिंदे कैंप ने जल्द से जल्द फैसला करने की गुजारिश की है। पढ़ें पूरी खबर

Uttarkashi Avalanche में 19 मौतें: DGP बोले- दरारों से मिलीं लाशें; सेकेंड में सब बर्फ की चादर से ढक गया थाउत्तरकाशी में हुए हिमस्खलन में शुक्रवार (सात अक्टूबर, 2022) की सुबह तक 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार के मुताबिक, दरारों से अब तक 19 लाशें बरामद की गई हैं। आज इन शवों को एडवांस लाइव हेलीकॉप्टर्स के जरिए मात्ली हेलीपैड लाने के प्रयास किए जाएंगे, जबकि 30 रेसक्यू टीमें तैनात की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

राजस्थान में 7 सालों में 65,000 करोड़ का निवेश करेगा अडानी ग्रुप, 40,000 लोगों को मिलेगी नौकरीशुक्रवार को अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन और एशिया के सबसे रईस शख्स गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बड़ा ऐलान किया है। अगले 5 से 7 सालों में अडानी ग्रुप राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा समेत कई सेक्टर्स में 65,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा। यह निवेश 10,000 मेगावॉट सोलर पावर क्षमता स्थापित करने, सीमेंट संयंत्र का विस्तार करने और जयपुर हवाई अड्डे को अपग्रेड करने के लिए किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

हरभजन सिंह ने लगाए गंभीर आरोप, पीसीए के कुछ अधिकारी 'अवैध कार्यों' में लिप्तभारत के पूर्व क्रिकेटर और पंजाब क्रिकेट संघ के मुख्य सलाहकार हरभजन सिंह ने आरोप लगाया है कि पीसीए के कुछ अधिकारी ‘अवैध कार्यों’ में संलिप्त हैं। हरभजन ने पत्र में उन पदाधिकारियों का नाम नहीं लिया । पत्र पीसीए सदस्यों और संघ की जिला ईकाइयों को भेजा गया है। पढ़ें पूरी खबर

Arun Bali Death: बॉलीवुड से आई एक और बुरी खबर, '3 इडियट्स' और 'लाल सिंह चड्ढा' फेम अरुण बाली का निधन बॉलीवुड से शुक्रवार सुबह एक और बुरी खबर आई। हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता अरुण बाली का 79 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण बाली ने सुबह 4:30 मिनट पर आखिरी सांस ली। कई सेलेब्स और फैंस सोशल मीडिया पर शोक जाहिर कर रहे हैं और फैंस उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना कर रहे हैं। अरुण बाली के निधन ने टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited