Hindi Samachar 8 अक्टूबर: राहुल गांधी ने खड़गे और थरूर को बताया कद्दवार नेता, एशिया कप में बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

Hindi Samachar 8 October, 2022: भारत ने महिला एशिया कप टी20 मैच में शनिवार को मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हराकर चौथी जीत दर्ज की। जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 44 गेंद में 55 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में 2 विकेट भी अपने नाम किए और गेंदबाजी में भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

News Wrap

Hindi Samachar 8 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

Hindi Samachar 8 October: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे दोनों उम्मीदवार कद्दावर हैं, वो रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाए जा सकते हैं। राहुल गांधी ने इस प्रेस कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। राजस्थान में अडानी ग्रुप के निवेश के ऐलान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा। इस पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि रोजगार और निवेश के लिए हम अडानी, अंबानी, जय शाह समेत सभी का स्वागत करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं कारपोरेट के खिलाफ नहीं हूं, बिजनेस में एकाधिकार के खिलाफ हूं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

खड़गे और थरूर कद्दवार नेता, ये रिमोट कंट्रोल से चलने वाले नहीं- बोले राहुल गांधी, सवाल को दिया अपमान से जोड़भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे दोनों उम्मीदवार कद्दावर हैं, वो रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाए जा सकते हैं। राहुल गांधी ने इस प्रेस कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी चुनावी प्रक्रिया पर राहुल ने कहा कि जो भी रिमोट कंट्रोल वाला सवाल उठा रहे हैं, वो उम्मीदवारों का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा- "सबसे पहले एक चुनाव हो रहा है, मैं इस स्थिति पर कोई राय नहीं देना चाहता। दोनों उम्मीदवार कद और प्रतिष्ठा के लोग हैं। सच कहूं तो मुझे लगता है कि इस तरह के दावे दोनों का अपमान कर रहे हैं।" पढ़ें पूरी खबर

गहलोत ने कहा- अडानी, अंबानी, जय शाह सभी का स्वागत तो राहुल गांधी बोले- बिजनेस में एकाधिकार के खिलाफ हूं, कारपोरेट का नहींअडानी ग्रुप (Adani Group) राजस्थान में अगले 5-7 वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा। शुक्रवार को 'निवेश राजस्थान समिट 2022' में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने शामिल हुए और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ मंच शेयर किए। गहलोत ने न केवल अडानी की प्रशंसा की बल्कि 'गौतम भाई' कह कर संबोधित किया। अडानी ने भी गहलोत की योजनाओं और दूरदर्शिता की प्रशंसा की। फिर क्या था इसके बाद बीजेपी ने अडानी के साथ बैठे गहलोत की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि यह कांग्रेस (Congress) आलाकमान के चेहरे पर एक करारा तमाचा है। पढ़ें पूरी खबर

जो पूर्वोत्तर में 'भारत जोड़ो' करना चाहते हैं, वो देखें, बिना भाषण कैसे एकजुट होता है देश, कांग्रेस पर अमित शाह का तंजकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पूर्वोत्तर राज्य असम के दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार को कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान पूर्वोत्तर में भारत को तोड़ने की प्रक्रिया चल रही थी और कांग्रेस ने इसे चुपचाप देखा। जो लोग पूर्वोत्तर में 'भारत जोड़ो' करना चाहते हैं। वो यहां का उदाहरण देखें, भाषण दिए बिना देश को कैसे एकजुट किया जा सकता है। पढ़ें पूरी खबर

एक बार तो कांग्रेस में जेडीयू के विलय की दी सलाह, पीके पर नीतीश बोलेप्रशांत किशोर इस समय दो वजहों से चर्चा में हैं चर्चा की पहली वजह उनकी सू-राज यात्रा है तो दूसरी वजह नीतीश कुमार के बारे में खुलासा कि वो पद देना चाहते थे। हालांकि पद लेने से इनकार कर दिया। अब सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि वो यानी प्रशांत किशोर वैसे हो बोलता रहता है। उसे जो मन में आए बोले। अब उसके बयानों पर रोज रोज क्या बोलें। लेकिन आप लोग (यानी मीडिया) जब सवाल पूछते हैं तो कुछ बोल देता हूं। उन्होंने कहा कि पद का ऑफर नहीं दिया था। वो वैसे ही बोल रहा है। करीब चार से पांच साल पहले उसने कहा था कि जेडीयू का कांग्रेस में विलय कर दीजिए। भला ये कोई बात हुई। सबकी अपनी अपनी राजनीति है, जिसे जो बोलना हो वो बोल सकता है। पढ़ें पूरी खबर

Jodhpur: जोधपुर में सिलेंडर फटने से तीन बच्चों समेत चार की मौत, 16 घायल; कई गंभीरराजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर में शनिवार को गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Explosion) से तीन बच्चों समेत कम से कम चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना में सोलह अन्य घायल हो गए, जिनका एमजीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिले के कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और आश्वासन दिया है कि जो भी जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पढ़ें पूरी खबर

Women's Asia Cup 2022:बांग्लादेश को दी पटखनी देकर भारत ने की सेमीफाइनल में एंट्रीभारत ने महिला एशिया कप टी20 मैच में शनिवार को मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हराकर चौथी जीत दर्ज की। जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 44 गेंद में 55 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में 2 विकेट भी अपने नाम किए और गेंदबाजी में भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। इस जीत के साथ ही भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने अबतक खेले पांच में से 4 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। शुक्रवार को पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 13 रन के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर

रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा साथ में छुट्टियां मनाने गए मालदीव! एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दिया हिंटएक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं। एक्ट्रेस ने अपने वेकेशन की पहली फोटो शेयर की है। फोटो में एक्ट्रेस वाइट और ऑरेंज कलर के फ्लोरल गाउन में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, हाई लव और हार्ट की इमोजी बनाई है। मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार, रश्मिका से कुछ समय पहले विजय देवरकोंडा मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। पहले भी दोनों के अफेयर की खबरें सामने आती रही हैं। पढ़ें पूरी खबर

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited