Hindi Samachar 8 अक्टूबर: राहुल गांधी ने खड़गे और थरूर को बताया कद्दवार नेता, एशिया कप में बांग्लादेश को हराकर भारत सेमीफाइनल में पहुंचा

Hindi Samachar 8 October, 2022: भारत ने महिला एशिया कप टी20 मैच में शनिवार को मेजबान बांग्लादेश को 59 रनों से हराकर चौथी जीत दर्ज की। जीत के लिए 160 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। शेफाली वर्मा को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने बल्लेबाजी में 44 गेंद में 55 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी में 2 विकेट भी अपने नाम किए और गेंदबाजी में भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज रहीं। यहां पढ़ें दिन भर की अहम खबरें।

Hindi Samachar 8 अक्टूबर: आज के प्रमुख समाचार, बड़ी खबरें।

Hindi Samachar 8 October: भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे दोनों उम्मीदवार कद्दावर हैं, वो रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाए जा सकते हैं। राहुल गांधी ने इस प्रेस कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। राजस्थान में अडानी ग्रुप के निवेश के ऐलान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा। इस पर सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि रोजगार और निवेश के लिए हम अडानी, अंबानी, जय शाह समेत सभी का स्वागत करेंगे। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैं कारपोरेट के खिलाफ नहीं हूं, बिजनेस में एकाधिकार के खिलाफ हूं। यहां पढ़ें दिनभर की अहम खबरें:-

खड़गे और थरूर कद्दवार नेता, ये रिमोट कंट्रोल से चलने वाले नहीं- बोले राहुल गांधी, सवाल को दिया अपमान से जोड़भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मैदान में उतरे दोनों उम्मीदवार कद्दावर हैं, वो रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाए जा सकते हैं। राहुल गांधी ने इस प्रेस कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा। कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर जारी चुनावी प्रक्रिया पर राहुल ने कहा कि जो भी रिमोट कंट्रोल वाला सवाल उठा रहे हैं, वो उम्मीदवारों का अपमान कर रहे हैं। राहुल गांधी ने कहा- "सबसे पहले एक चुनाव हो रहा है, मैं इस स्थिति पर कोई राय नहीं देना चाहता। दोनों उम्मीदवार कद और प्रतिष्ठा के लोग हैं। सच कहूं तो मुझे लगता है कि इस तरह के दावे दोनों का अपमान कर रहे हैं।" पढ़ें पूरी खबर

गहलोत ने कहा- अडानी, अंबानी, जय शाह सभी का स्वागत तो राहुल गांधी बोले- बिजनेस में एकाधिकार के खिलाफ हूं, कारपोरेट का नहींअडानी ग्रुप (Adani Group) राजस्थान में अगले 5-7 वर्षों में नवीकरणीय ऊर्जा समेत विभिन्न क्षेत्रों में 65,000 करोड़ रुपए निवेश करेगा। शुक्रवार को 'निवेश राजस्थान समिट 2022' में गौतम अडानी (Gautam Adani) ने शामिल हुए और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ मंच शेयर किए। गहलोत ने न केवल अडानी की प्रशंसा की बल्कि 'गौतम भाई' कह कर संबोधित किया। अडानी ने भी गहलोत की योजनाओं और दूरदर्शिता की प्रशंसा की। फिर क्या था इसके बाद बीजेपी ने अडानी के साथ बैठे गहलोत की एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि यह कांग्रेस (Congress) आलाकमान के चेहरे पर एक करारा तमाचा है। पढ़ें पूरी खबर

End Of Feed