Hindi Samachar 9 नवंबर, 2022: भारत के 6 सूबों में लगे भूकंप के तेज झटके, Meta के 11000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी
Hindi Samachar नौ नवंबर, 2022: रामपुर विधानसभा सीट पर अधिसूचना जारी करने पर लगी रोक, आजम खान की अपील पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को निर्देश वहीं मस्क के बाद जुकरबर्ग ने लिया बड़ा फैसला, 11000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, यहां पढ़ें पूरी खबर
आज की अहम और बड़ी खबरें
Hindi Samachar नौ नवंबर, 2022: भारत के छह सूबों में मंगलवार (नौ नवंबर, 2022) को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह तो दिल्ली-NCR में देर रात धरती थर्राई थी। लोगों ने एक मिनट तक रुक-रुक कर इन झटकों को देर रात महसूस किया था। भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ ने कहा है कि आम आदमी की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है। शिवसेना नेता संजय राउत को पात्रा चॉल केस में राहत मिल गई है। मुंबई पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है, यहां पढ़ें पूरी खबरसंबंधित खबरें
भारत के 6 सूबों में भूकंप के झटके: पिथौरागढ़ में सुबह तो दिल्ली-NCR में देर रात थर्राई धरती; नेपाल में 6 की मौतसंबंधित खबरें
भारत के छह सूबों में मंगलवार (नौ नवंबर, 2022) को भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह तो दिल्ली-NCR में देर रात धरती थर्राई थी। लोगों ने एक मिनट तक रुक-रुक कर इन झटकों को देर रात महसूस किया था। झटकों के दौरान दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में धरती कांपी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडिया और नेपाल के अलावा ये झटके चीन में भी महसूस किए गए। पढें पूरी खबरसंबंधित खबरें
50वें CJI बन जस्टिस चंद्रचूड़ ने बापू को किया याद, कहा- आम आदमी की सेवा मेरी प्राथमिकता, करेंगे...संबंधित खबरें
भारत के 50वें प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) जस्टिस धनंजय वाई. चंद्रचूड़ ने कहा है कि आम आदमी की सेवा ही उनकी प्राथमिकता है। बुधवार (नौ नवंबर, 2022) को सीजेआई की शपथ लेने के बाद यह उनकी पहली टिप्पणी थी। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
शिवसेना नेता संजय राउत को जमानत, पात्रा चॉल केस में राहतसंबंधित खबरें
शिवसेना नेता संजय राउत को पात्रा चॉल केस में राहत मिल गई है। मुंबई पीएमएलए कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी है। आठ अगस्त को कई घंटों तक मुंबई में शिवसेना सांसद संजय राउत के घर की तलाशी लेने के बाद, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें 1,034 करोड़ रुपये के पात्रा चॉल पुनर्विकास घोटाले में गिरफ्तार किया और 4 अगस्त तक हिरासत में लिया। ईडी ने दावा किया है कि राउत ने आरोपी की मदद की थी। धोखाधड़ी करने और बदले में उन्हें 1.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
रामपुर विधानसभा सीट पर अधिसूचना जारी करने पर लगी रोक, आजम खान की अपील पर सुप्रीम कोर्ट का चुनाव आयोग को निर्देशसंबंधित खबरें
सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर के सत्र न्यायालय को 10 नवंबर को नफरत भरे भाषण मामले (hate speech case) में दोषी ठहराए जाने पर रोक लगाने की मांग वाली आजम खान (Azam Khan) की अर्जी पर सुनवाई करने का निर्देश दिया। सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग (Election Commission) को 11 नवंबर को या उसके बाद रामपुर विधानसभा सीट (यूपी में) के चुनाव (Rampur Assembly seat election) कार्यक्रम की घोषणा के लिए एक गजट अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया, जो कि सपा नेता आजम खान की सजा पर रोक के आवेदन के परिणाम पर निर्भर करता है। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
मस्क के बाद जुकरबर्ग ने लिया बड़ा फैसला, 11000 कर्मचारियों की जाएगी नौकरीसंबंधित खबरें
टेक सेक्टर की दिग्गज कंपनियों के कर्मचारियों के बुरे दिन चल रहे हैं। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के बाद अब एक और दिग्गज कंपनी ने कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया है। बुधवार को फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा (Meta) ने 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की। यह साल 2022 की सबसे बड़ी छंटनी में से एक है। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
बाज नहीं आ रहा है उत्तर कोरिया, फिर दागी Ballistic Missile, अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने की निंदासंबंधित खबरें
उत्तर कोरिया ने बुधवार को पूर्वी सागर की ओर एक बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) दागी। दक्षिण कोरिया की सेना ने इसकी जानकारी दी। योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि अधिक डिटेल बताए बिना प्योंगयांग ने लेटेस्ट बैलिस्टिक मिसाइल लांच की। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
फ्रेडी के लिए kartik Aaryan ने बढ़ाया 14 किलो वजन, ट्रेनर ने खोला ट्रांसफॉर्मेशन का राजसंबंधित खबरें
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के सितारे बुलंदी पर है। एक्टर की हर फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है। भूल भुलैया 2 में रूह बाबा के किरदार से कार्तिक ने दर्शकों का खूब इंप्रेस किया था। एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी (Freddy) को लेकर चर्चा में है। कार्तिक ने हाल ही में फ्रेडी का टीजर रिलीज किया था। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
पाकिस्तान की फाइनल में हुई करिश्माई एंट्री, तो कप्तान बाबर आजम ने कुछ ऐसा कहासंबंधित खबरें
Pakistan vs New Zealand T20 World Cup Semi-Final, Babar Azam comments: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच सिडनी के मैदान पर टी20 विश्व कप 2022 का दिलचस्प सेमीफाइनल मैच खेला गया। जो टीम अपने शुरुआती चरण में दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली थी, वही पाकिस्तान अब न्यूजीलैंड को 7 विकेट से रौंदकर फाइनल में पहुंच गई है। इस खुशी को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कैसे बयां किया, आइए जानते हैं। पढ़ें पूरी खबर-संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
रवि वैश्य author
मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनि...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited