Nepal Hindu Population: जिस नेपाल की पहचान थी हिंदू राष्ट्र, वहीं घटने लगी हिंदुओं की संख्या, मुस्लिम आबादी बढ़ी

Nepal Hindu Population: नेपाल की केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा शनिवार को प्रकाशित 2021 की जनगणना रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल में हिंदू एक प्रमुख धर्म है, जो कुल आबादी का 81.19 प्रतिशत शामिल है।

Nepal Hindu Population: नेपाल की केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसके मुताबिक हिंदुओं की आबादी में गिरावट दर्ज की गई है। हिंदुओं के साथ बौद्ध धर्म की आबादी में भी कमी आई है, लेकिन, नेपाल में Muslims की आबादी में वृद्धि हुई है।

हिंदुओं और बौद्धों का हाल

नेपाल के केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा शनिवार को प्रकाशित 2021 की जनगणना रिपोर्ट में कहा गया है कि नेपाल में कुल आबादी का 81.19 प्रतिशत हिस्सा हिंदुओं का है। 2,36,77,744 लोग हिंदू धर्म का पालन करते हैं। बौद्ध धर्म 23,94,549 अनुयायियों के साथ देश में दूसरा सबसे अधिक पालन किया जाने वाला धर्म है।

End Of Feed