31 साल बाद ज्ञानवापी के व्यास जी के तहखाने में हुई मंगल आरती, कोर्ट के आदेश के बाद हिंदू पक्ष ने की पूजा

Vyas ji Basement : जिला अदालत के फैसले के बाद ज्ञानपापी मस्जिद के बाहर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। बता दें कि 1993 में व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक लगा दी गई। इस रोक के खिलाफ हिंदू पक्ष कोर्ट पहुंचा था जिसके बाद कोर्ट ने बुधवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया।

फैसले के बाद हिंदू पक्ष में उत्साह।

Vyas ji Basement : वाराणसी जिला अदालत के आदेश पर 31 वर्षों के बाद ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने (Vyas Ji ka Tahkhana) में बुधवार रात को पूजा-पाठ हुई। रिपोर्टों के मुताबिक विश्वनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ओम प्रकाश मिश्रा और अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकालने वाले गणेश्वर द्रविड़ ने तहखाने में पूजा-पाठ कराई। देर रात पूजा के बाद जिलाधिकारी और कमिश्नर भी तहखाने से बाहर निकले। जिलाधिकारी एक राजालिंगम ने बताया कि कोर्ट के आदेश का अनुपालन किया गया है।

ज्ञानवापी के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई

जिला अदालत के फैसले के बाद ज्ञानपापी मस्जिद के बाहर सुरक्षा काफी बढ़ा दी गई है। बता दें कि 1993 में व्यास जी के तहखाने में पूजा पर रोक लगा दी गई। इस रोक के खिलाफ हिंदू पक्ष कोर्ट पहुंचा था जिसके बाद कोर्ट ने बुधवार को अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाया।

प्रशासन ने तहखाने के पास लगी लोहे की बैरिकेडिंग भी हटवा दी है। रिपोर्टों के मुताबिक तहखाने में रात दो बजे के करीब पूजा हुई। कोर्ट का फैसला आने के बाद वहां मौजूद हिंदू पक्ष के लोगों में खुशी का माहौल दिखा। लोगों ने कहा कि 31 साल बाद न्याय मिला है।

End Of Feed