मोहन भागवत ने हिंदुओं से की ये खास अपील, 'हिंदू समाज को एकजुट होकर मिटाना चाहिए मतभेद'

Mohan Bhagwat on Hindu Society: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदुओं से बड़ी अपील की है। उन्होंने कहा है कि 'हिंदू समाज को एकजुट होकर मतभेद मिटाना चाहिए।' भागवत ने कहा कि हिंदू समाज को भाषा, जाति, प्रांत के मतभेदों को खत्म कर एकजुट होना होगा।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

RSS Chief on Hindu: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने शनिवार को हिंदू समाज से एकजुट होकर आपस में मतभेद और विवाद मिटाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, 'हिंदू समाज को भाषा, जाति और प्रांत के मतभेद और विवाद मिटाकर अपनी सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा। समाज ऐसा होना चाहिए, जिसमें एकता, सद्भावना और बंधन का भाव हो।' उन्होंने कहा कि समाज में आचरण का अनुशासन, राज्य के प्रति कर्तव्य और लक्ष्य-उन्मुख होने का गुण जरूरी है।

हिंदू समाज के लिए मोहन भागवत ने कह दी ये बड़ी बात

भागवत ने कहा, 'समाज सिर्फ मेरे और मेरे परिवार से नहीं बनता, बल्कि हमें समाज के प्रति सर्वांगीण चिंता के जरिए अपने जीवन में ईश्वर को प्राप्त करना है।' उन्होंने कहा कि संघ का काम यांत्रिक नहीं, बल्कि विचार आधारित है।
उन्होंने कहा, 'संघ के कार्य की तुलना में दुनिया में कोई कार्य नहीं है। संघ की तुलना किसी से नहीं की जा सकती। संघ से संस्कार समूह नेता में, समूह नेता से स्वयंसेवक में और स्वयंसेवक से परिवार में जाते हैं। परिवार से समाज का निर्माण होता है। संघ में व्यक्ति के विकास की यही पद्धति अपनाई जाती है।'
End Of Feed