Hindu शब्द हमारा नहीं, फिर क्यों इतना 'चढ़ा' रखा है?...मतलब समझ शर्म आ जाएगी- बोले Congress नेता
जारकीहोली कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं, जबकि मौजूदा समय में वह कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।
सतीश जारकीहोली कांग्रेस के नेता हैं। (@JarkiholiSatish)
हिंदू शब्द को लेकर कांग्रेस के नेता सतीश जारकीहोली ने विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि यह शब्द हिंदी का नहीं है। हिंदू शब्द फारसी से आया है और इसका मतलब बहुत गंदा होता है। संबंधित खबरें
उन्होंने रविवार (छह नवंबर, 2022) को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था- हिंदू धर्म, यह धर्म-वह धर्म...हिंदू शब्द कहां से आ गया? यह हमारा है क्या...यह तो पर्शियन (फारस) का है। ईरान, ईराक, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान...इसका भारत से क्या संबंध है? ऐसे में हिंदू शब्द आपका कैसे हो गया?संबंधित खबरें
वह आगे बोले, "इस बात पर चर्चा होनी चाहिए। अभी वॉट्सऐप और विकीपीडिया पर देखो...आपका नहीं है यह शब्द। फिर आपने उसे इतना सिर पर क्यों चढ़ा रखा है। मतलब समझ आएगा तो शर्म आ जाएगी। इसकी मीनिंग बहुत गंदी है। यह मैं नहीं कह रहा...पहले से वेबसाइट पर हैं। कहीं का धर्म और कहीं का शब्द आप लाकर हमारे ऊपर डाल रहे हैं।"संबंधित खबरें
वहीं, विहिप नेता विनोद बंसल ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "कांग्रेस अब डूबती हुई नैया है...अब इसका कोई खेवैया नहीं है।" जारकीहोली कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं, जबकि मौजूदा समय में वह कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अभिषेक गुप्ता author
छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited