Hindu शब्द हमारा नहीं, फिर क्यों इतना 'चढ़ा' रखा है?...मतलब समझ शर्म आ जाएगी- बोले Congress नेता

जारकीहोली कर्नाटक सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं, जबकि मौजूदा समय में वह कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं।

सतीश जारकीहोली कांग्रेस के नेता हैं। (@JarkiholiSatish)

हिंदू शब्द को लेकर कांग्रेस के नेता सतीश जारकीहोली ने विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने कहा है कि यह शब्द हिंदी का नहीं है। हिंदू शब्द फारसी से आया है और इसका मतलब बहुत गंदा होता है।

उन्होंने रविवार (छह नवंबर, 2022) को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था- हिंदू धर्म, यह धर्म-वह धर्म...हिंदू शब्द कहां से आ गया? यह हमारा है क्या...यह तो पर्शियन (फारस) का है। ईरान, ईराक, उजबेकिस्तान, कजाकिस्तान...इसका भारत से क्या संबंध है? ऐसे में हिंदू शब्द आपका कैसे हो गया?

End Of Feed