गिरिराज सिंह ने हिंदुओं को दी सलाह- 'हलाल नहीं, बल्कि झटके का मांस खाएं'
Giriraj Singh Advise Hindu: गिरिराज सिंह ने सलाह देते हुए कहा कि हिंदू हलाल नहीं, बल्कि झटके का मांस खाएं। कुछ हफ्ते पहले, सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर उन खाद्य उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी जिन पर "हलाल" लेबल लगा हो।
हिंदुओं को हलाल मांस खाना छोड़ देना चाहिए- गिरिराज सिंह।
Giriraj Singh On Halal Meat: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार को कहा कि हिंदुओं को हलाल मांस खाना छोड़ देना चाहिए और सिर्फ 'झटके' का मांस खाना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगुसराय में इस बाबत अपील की और अपने समर्थकों को यह प्रतिज्ञा दिलाई कि वे अब से हलाल मांस खाकर अपना 'धर्म' भ्रष्ट नहीं करेंगे।
हलाल मांस का सेवन न करें हिंदू- गिरिराज सिंह
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'मैं उन मुसलमानों की प्रशंसा करता हूं जिन्होंने तय कर रखा है कि वे केवल हलाल मांस का सेवन करेंगे। अब हिंदुओं को अपनी धार्मिक परंपराओं के प्रति इसी तरह की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करनी चाहिए।' उन्होंने कहा, '(जानवर को वध करने का) हिंदू तरीका झटका है। जब भी हिंदू (पशु) 'बलि' देते हैं, तो वे एक ही झटके में ऐसा करते हैं। इसलिए, उन्हें हलाल मांस खाकर खुद को भ्रष्ट नहीं करना चाहिए। उन्हें हमेशा झटका (मांस) ही खाना चाहिए।' उन्होंने ऐसे बूचड़खाने स्थापित करने की जरूरत बताई जहां पशु का वध झटके के जरिए हो और केवल झटका मांस बेचने वाली दुकानें हों।
राहुल गांधी को गिरिराज ने सुनाई खरी-खोटी
कुछ हफ्ते पहले, सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर उन खाद्य उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी जिन पर "हलाल" लेबल लगा हो। एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए, केंद्रीय मंत्री ने संसद में हालिया सुरक्षा चूक मामले पर देर से प्रतिक्रिया देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसा। भाजपा नेता ने सुरक्षा में सेंधमारी को बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों से जोड़ने के लिए राहुल गांधी की आलोचना की।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दावा किया, 'यह पहली बार नहीं है कि राहुल गांधी ने 'टुकड़े-टुकड़े' गैंग के प्रति सहानुभूति जताई हो। पहले भी, उन्होंने उन लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की थी जिन्होंने जेएनयू परिसर के अंदर राजद्रोही नारे लगाए थे।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
भारत का पहला सीमावर्ती सौर गांव...'मसाली', गुजरात के बनासकांठा में 199 घरों में सोलर रूफटॉप
BPSC Exam: धरने पर बैठे BPSC अभ्यर्थियों के बीच पहुंचे तेजस्वी यादव, परीक्षा रद्द करने की उठाई मांग
राहुल गांधी हाजिर हो...,बरेली की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दिया आदेश, क्या है माजरा
Mohali Building Collapse: मोहाली में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत ढहने से 1 युवती की मौत; मालिकों के खिलाफ दर्ज हुई FIR
'भारत दूसरों को अपने फैसलों पर Veto लगाने की अनुमति नहीं देगा'... बोले विदेश मंत्री जयशंकर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited