34 मिनट में 47 किलोमीटर! AIIMS ऋषिकेश का कीर्तिमान, ड्रोन के जरिए भेजी गई दवा

AIIMS Rishikesh News : चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाकों में इस मिशन को सफलता से अंजाम दिया गया। एम्स ऋषिकेश से चंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हिंडोलाखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को टीबी की दवा पहुंचाई गई। ये यात्रा प्रधानमंत्री की योजना के तहत "ड्रोन दीदी" पहल के अटूट समर्थन से संभव हुई।

ऋषिकेश से चंबा पहुंचाई गई टीबी की दवा।

Drone Didi: गुरुग्राम स्थित ऑन-डिमांड ड्रोन डिलीवरी में अग्रणी इनोवेटर टेकईगल ने एम्स ऋषिकेश के सहयोग से सबसे लंबी ड्रोन डिलीवरी उड़ानों में से एक को पूरा करके एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया। ड्रोन लॉजिस्टिक्स कंपनी टेकईगल ने इसके बारे में बताया कि महज उसके ड्रोन ने 34 मिनट में आवश्यक तपेदिक (टीबी) दवा पहुंचाई।

टीबी की दवा का सफलतापूर्वक डिलीवरी

प्रधानमंत्री टीबी मुक्ति योजना के तहत इस ऐतिहासिक मिशन को अंजाम दिया गया। ड्रोन तकनीक की अपार क्षमता का प्रदर्शन जिसमें टीबी की दवा का सफलतापूर्वक डिलीवरी हुआ। चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाकों में इस मिशन को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया। इस योजना के तहत दवा की डिलीवरी "ड्रोन दीदी" पहल से संभव हुई।

34 मिनट में 47 किलोमीटर की यात्रा

ड्रोन ने महज 34 मिनट में जटिल इलाकों और ऊंचाइयों को पार किया और 47 किलोमीटर की यात्रा में 2.5 किलोमीटर से अधिक की ऊंचाई हासिल की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस ड्रोन ने एम्स ऋषिकेश से चंबा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और हिंडोलाखाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जैसे एकांत क्षेत्रों तक अपनी उड़ान भरी।

End Of Feed