जम्मू-कश्मीर के पुंछ में हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी विदेशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार, सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया। वहीं सेना की राष्ट्रीय राइफल इकाई ने पुंछ पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के साथ एक संयुक्त अभियान में जम्मू और कश्मीर के पुंछ के मगनार इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन(एचएम) के एक सक्रिय सहयोगी को गिरफ्तार किया।
हिज्बुल मुजाहिद्दीन का आतंकवादी विदेशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
Hizbul Mujahideen: रोमियो फोर्स से जुड़ी सेना की राष्ट्रीय राइफल इकाई ने पुंछ पुलिस के विशेष अभियान समूह (SOG) के साथ एक संयुक्त अभियान में जम्मू और कश्मीर के पुंछ के मगनार इलाके से प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन(एचएम) के एक सक्रिय सहयोगी को गिरफ्तार किया। सेना के एक बयान के अनुसार, मोहम्मद खलील के रूप में पहचाने गए आतंकवादी को 30 जुलाई को रोमियो फोर्स की राष्ट्रीय राइफल ने हिरासत में लिया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी के पास से एक विदेशी पिस्तौल बरामद की गई है। उन्होंने पाकिस्तान में सक्रिय एक व्हाट्सएप नंबर का भी पता लगाया है, जिसके जरिए एक हैंडलर मोहम्मद खलील को काम सौंप रहा था। राजौरी में डीएसपी ऑपरेशन के अनुसार सुरक्षा बलों ने एक एके 47 और दो मैगजीन भी बरामद की हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस की हिरासत में है और आगे की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, आरोपी को इलाके के बारे में जानकारी जुटाने और आतंकियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने जैसे काम सौंपे गए थे।
सांबा में पाकिस्तानी घुसपैठिया ढेर
इस बीच, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को ढेर कर दिया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर रात खोरा पोस्ट के पास घुसपैठिए को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा गया। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी लेकिन उसने उन चेतावनियों को नजरअंदाज किया जिसके बाद जवानों ने गोलियां चलाईं। बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
ये भी पढ़ें: ताकतवर होगी Indian Army, बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों व इंटरसेप्टर नौकाओं की खरीद को मंजूरी
इस बीच, गृह मंत्रालय के अनुसार, इस साल 21 जुलाई तक 11 आतंकी घटनाओं और 24 मुठभेड़ों या आतंकवाद विरोधी अभियानों में नागरिकों और सुरक्षाकर्मियों सहित कुल 28 लोग मारे गए। गृह मंत्रालय की ओर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने निचले सदन में एक लिखित जवाब पेश किया, जिसमें बताया गया कि पिछले वर्षों की तुलना में जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं की संख्या में कमी आई है।
आंकड़ों में उल्लेख किया गया है कि इस वर्ष 21 जुलाई तक कुल 14 सुरक्षाकर्मी और 14 नागरिक मारे गए, जबकि 2023 में केंद्र शासित प्रदेश में 46 आतंकवादी घटनाओं और 48 मुठभेड़ों या आतंकवाद विरोधी अभियानों में मारे गए लोगों की संख्या 44 (30 सुरक्षाकर्मी और 14 नागरिक) थी। आंकड़ों के अनुसार, 2018 में पूर्ववर्ती राज्य में 228 आतंकवादी घटनाओं और 189 मुठभेड़ों या आतंकवाद विरोधी अभियानों में 146 लोग (91 सुरक्षाकर्मी और 55 नागरिक) मारे गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शशांक शेखर मिश्रा टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल (www.timesnowhindi.com/ में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। इन्हें पत्रकारिता में करीब 5 वर्षों का अनुभव ह...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited