बेंगलुरु में मिले HMPV वायरस संक्रमण के मिले 2 केस, दो नवजात संक्रमित, कर्नाटक सरकार ने बुलाई आपात बैठक

HMPV virus outbreak in India: एचएमपीवी वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। बेंगलुरु के बैपटिस्ट अस्पताल में आठ महीने की बच्ची HMPV वायरस से संक्रमित पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उसने अपनी प्रयोगशाला में इसका टेस्ट नहीं किया है बल्कि एक निजी अस्पताल से संक्रमण की यह रिपोर्ट आई है।

बेंगलुरु में सामने आया एचएमपीवी का केस।- प्रतीकात्मक तस्वीर

HMPV virus outbreak : एचएमपीवी वायरस ने भारत में भी दस्तक दे दी है। बेंगलुरु में दो नवजात इस वायरस से संक्रमित मिले हैं। संक्रमित होने वाले नवजात में एक आठ महीने का बच्चा और एक तीन महीने की बच्ची संक्रमित पाई गई हैं। इन दोनों बच्चों के विदेश जाने का कोई हिस्ट्री नहीं है। खास बात यह है कि दोनों बच्चे पिछले 24 घंटे में संक्रमित पाए गए हैं। वायरस से संक्रमण की बात सामने आने पर कर्नाटक सरकार ने स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है।

ICMR ने बताया कि बेंगलुरु के एक अस्पताल में दो बच्चों में इस वायरस की पुष्टि हुई है। सरकार ने कहा है कि इस वायरस से घबराने जैसी कोई बात नहीं है।

राज्य सरकारें सजग

चीन में सामने आए इस संक्रमण को लेकर भारत सरकार सतर्क है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को सजग रहने का निर्देस दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ‘ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी)’ और श्वास संबंधी अन्य संक्रमण से जुड़ी संभावित स्वास्थ्य चुनौतियों के सिलसिले में तैयारी सुनिश्चित करने के लिए रविवार को परामर्श जारी किया।एक बयान के अनुसार, महानिदेशक (स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ. वंदना बग्गा ने दिल्ली में सांस संबंधी बीमारियों से निपटने की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रविवार को मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारियों और आईडीएसपी के राज्य कार्यक्रम अधिकारी के साथ बैठक की।

End Of Feed