NSSC: गृह मंत्री अमित शाह ने दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन-2024 की अध्यक्षता की

National Security Strategies Conference: गृह मंत्री ने आतंकवाद-रोधी प्रयासों को बढ़ाने के लिए एक विस्तृत रणनीति का प्रस्ताव रखा, जिसमें अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों के साथ सहयोग और आतंक के वित्तपोषण को रोकने के लिए क्षमताएं बढ़ाना शामिल है।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह

National Security Strategies Conference: केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति सम्मेलन-2024 के दूसरे दिन की अध्यक्षता की अपने समापन संबोधन में, गृह मंत्री ने राज्यों के पुलिस महानिदेशकों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 2047 तक एक समृद्ध, मजबूत और विकसित भारत के विज़न को प्राप्त करने की दिशा में काम करने की अपील की।

गृह मंत्री ने आतंकवाद-रोधी ढांचे को मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राज्य ATS के बीच सहयोग और समन्वय बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

वामपंथी उग्रवाद-रोधी प्रयासों में प्राप्त सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए गृह मंत्री ने उन राज्यों को सतर्क रहने के लिए आगाह किया जिन्होंने हाल ही में armed formations वाले क्षेत्रों को मुक्त कराने में सफलता हासिल की है गृह मंत्री ने रेखांकित किया कि जम्मू-कश्मीर, वामपंथी उग्रवाद और उत्तर-पूर्व जैसी लंबे समय से चली आ रही राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को हल करने में पर्याप्त प्रगति हासिल की गई है।

End Of Feed