Times Now Summit:2024 में हम ही आएंगे,यूनिफॉर्म सिविल कोड लाकर रहेंगे, CAA हकीकत-अमित शाह

Times Now Summit 2022: अनुच्छे 370 के हटाने और उसके बाद कश्मीर में आए बदलाव के सवाल पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक समय यह कहा जाता था कि अनुच्छेद 370 , जम्मू और कश्मीर को जोड़ने की डोर है। इसे छूना मत हाथ जल जाएगा। लेकिन मोदी सरकार ने न केवल उसे हटाया बल्कि राज्य में विकास का नया अध्याय भी शुरू किया।

मुख्य बातें
  • सीएए हीककत है और इसको लेकर किसी को कंफ्यूजन नहीं होना चाहिए।
  • गुजरात-हिमाचल प्रदेश और एमसीडी तीनों में भाजपा जीतेगी।
  • श्रद्धा मर्डर में दोषी को कम से कम समय में कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

Times Now Summit 2022: गृह मंत्री अमित शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) और CAA पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टाइम्स नाउ समिट 2022 में कहा है कि यूनिफॉर्म सिविल कोड मोदी सरकार लाकर रहेगी और जिन लोगों को ऐसा लग रहा है कि सीएए ठंडे बस्ते में चला गया है, उन्हें किसी कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए। यह देश का कानून है और यही हकीकत है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि श्रद्ध मर्डर मामले में जो भी व्यक्ति जिम्मेदार है, उसे बेहद कम समय में कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। और पूरे केस पर उनकी सीधी नजर है। अमित शाह ने टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ फायर चैट सेशन में गुजरात चुनाव, धर्मांतरण कानून से लेकर जम्मू और कश्मीर सहित कई अहम मुद्दों पर सरकार और पार्टी के विजन पर बात की।

कश्मीर में बदलाव का दौर, पूरी तरह से खत्म करेंगे आतंकवाद

अनुच्छेद 370 के हटाने और उसके बाद कश्मीर में आए बदलाव के सवाल पर गृह मंत्री ने कहा कि एक समय यह कहा जाता था कि अनुच्छेद 370 , जम्मू और कश्मीर को जोड़ने की डोर है। इसे छूना मत हाथ जल जाएगा। लेकिन मोदी सरकार ने न केवल उसे हटाया बल्कि राज्य में विकास का नया अध्याय भी शुरू किया। आज वहां 30 हजार सरपंच हैं, अब तक 56 हजार करोड़ का निवेश आ चुका है और पहली बार राज्य में 80 लाख पर्यटक आए हैं। इसके अलावा राज्य की भाषाओं को जगह दी गई है, पिछड़ों को आरक्षण दिया गया है। राज्य में हर घर को बिजली, हर घर को नल पहुंचाने का काम पूरा हो चुका है। 5 लाख रुपये तक आयुष्मान भारत योजना को लोगों को लाभ दिया जा रहा है।

जहां तक आतंकवाद का सवाल है, जबसे आतंकवाद, राज्य में शुरू हुआ है, तबसे अभी सबसे कम घटनाएं हो रही हैं। राज्य में पथराव की घटना शून्य है। पहले 400 लोग मारे जाते थे, अब यह आंकड़ा 12 पर आ गया है। इसे शून्य भी करेंगे। यह मोदी सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि है। जहां तक कश्मीरी पंडितों की वापसी का सवाल है तो यह रिलेटिव प्रश्न है, आतंकी घटनाएं बहुत कम हो गई हैं। निवेश बढ़ रहा है, राज्य में आतंक की जड़े इतनी गहरी हैं कि इसे उखाड़ने में समय लगेगा, लेकिन यह तय है कि हम राज्य को आतंकवाद से मुक्त करेंगे।

End Of Feed