पहले नॉर्थ ईस्ट में होती थी हिंसा, अब है शांति- विकास कार्यों को गिना अमित शाह ने पिछली सरकारों को घेरा

मेघालय के शिलांग में पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने पूर्वोतर में बहुत विकास किया है। पहले की सरकारें इलाके में शांति बहाल करने में असफल रहीं थीं। लेकिन अब नॉर्थ ईस्ट शांति की राह पर चल पड़ा है।

मेघालय में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले नॉर्थ ईस्ट (North East) हिंसा के जाना जाता था, आज विकास की राह पर चल रहा है। शांति की राह पर नॉर्थ ईस्ट निकल पड़ा है।
संबंधित खबरें
मोदी सरकार की तारीफ
अमित शाह पूर्वोत्तर परिषद के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए मेघालय पहुंचे थे। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने दावा किया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा- "प्रधानमंत्री जी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स को भारत सरकार के स्तर पर लेकर नॉर्थ ईस्ट के इंफ्रास्ट्रक्चर को एक नया शेप देने का काम किया है। इसके कारण न केवल पर्यटन की संभावनाएं बढ़ी हैं, काफी सारे उद्योग, शिक्षा संस्थान आज नॉर्थ ईस्ट में आ चुके हैं।"
संबंधित खबरें
कांग्रेस पर बरसे
संबंधित खबरें
End Of Feed