'पाकिस्तान का सम्मान करो, मतलब क्या? PoK को हाथ से जाने दें, यह कभी नहीं हो सकता', फारूक-अय्यर पर बिगड़े अमित शाह

Amit Shah Interview: गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'जहां तक पीओके की बात है तो इसे वापस लेने का संकल्प संसद का है। पीओके भारत का हिस्सा है, इसे कोई झुठला नहीं सकता। फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता पाकिस्तान के एटम बम की बात कह पीओके को भूल जाने और पाकिस्तान का सम्मान करने की बात कहते हैं।

पीओके पर अमित शाह का बड़ा बयान।

Amit Shah Interview: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) पर भारत का अधिकार है क्योंकि समूचे कश्मीर का विलय भारत के साथ हुआ है। पीओके जब तक भारत का नहीं हो जाता तब तक संसद का दायित्व अधूरा रहेगा। पीओके और पाकिस्तान पर फारूक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर के बयानों पर भी शाह ने निशाना साधा। उन्होंने राहुल गांधी से अपने इन नेताओं के बयान का मतलब स्पष्ट करने की मांग की। शाह ने कहा कि पीओके हमारा है और यह हमें ही मिलना चाहिए।
शाह ने कहा कि 'जहां तक पीओके की बात है तो इसे वापस लेने का संकल्प संसद का है। पीओके भारत का हिस्सा है, इसे कोई झुठला नहीं सकता। फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता पाकिस्तान के एटम बम की बात कह पीओके को भूल जाने और पाकिस्तान का सम्मान करने की बात कहते हैं। मैं पूछता हूं कि 130 करोड़ भारतीयों का परमाणु हथियार संपन्न यह महान देश क्या किसी से डरकर अपना अधिकार जाने देगा? ये किस प्रकार की सोच है। राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि उनके और उनके गठबंधन के नेता क्या कहना चाहते हैं।'
End Of Feed