'अंबेडकर जी के लिए नेहरू की नफरत जगजाहिर', अमित शाह बोले- कांग्रेस ने बाबा साहेब को भारत रत्न देने से रोका

Ambedkar Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में मेरे द्वारा दिए गए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। कांग्रेस ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एडिटेड बयानों को भी सार्वजनिक किया।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो साभार: @BJP4India)

Ambedkar Row: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा में मेरे द्वारा दिए गए बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया। कांग्रेस ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एडिटेड बयानों को भी सार्वजनिक किया। चुनाव जब चल रहा था तब मेरे बयान को एआई के जरिए एडिट कर पूरे देश में प्रसारित करने का घृणित काम किया गया था और आज अंबेडकर जी को लेकर मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है।

कांग्रेस पर जमकर बरसे शाह

अमित शाह ने कहा कि मैं उस पार्टी से आता हूं, जो कभी अंबेडकर जी का अपमान नहीं कर सकती है। पहले जनसंघ और फिर भाजपा ने हमेशा अंबेडकर जी के सिद्धांतों पर चलने की कोशिश की है। भाजपा जब भी सत्ता में रही है तब हमने अंबेडकर जी के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार किया है और आरक्षण को मजबूत करने का काम भी किया है।

उन्होंने कहा कि कल से कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़-मरोड़कर रखने का प्रयास किया है, ये अत्यंत निंदनीय है और मैं इसकी निंदा करना चाहता हूं। ये इसलिए हुआ, क्योंकि भाजपा के वक्ताओं ने संविधान पर, संविधान की रचना के मूल्यों पर और जब-जब कांग्रेस या भाजपा का शासन रहा, तब शासन ने संविधान के मूल्यों का किस तरह से मूल्यांकन, संरक्षण और संवर्धन किया, इस पर तथ्यों और अनेक उदाहरण के साथ भाजपा के वक्ताओं ने विषय रखे।

End Of Feed