Amit Shah Visit: गृह मंत्री अमित शाह अक्तूबर में करेंगे कई प्रमुख राज्यों का दौरा

Home Minister visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ शुक्रवार से असम के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे।

गृह मंत्री अमित शाह महत्वपूर्ण सरकारी और पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

अमित कुमार की रिपोर्ट-

Home Minister Amit Shah visit: गृह मंत्री अमित शाह महत्वपूर्ण सरकारी और पार्टी से जुड़े कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा, 7 से 9 अक्टूबर उत्तर पूर्व के दौरे पर रहेंगे। अमित शाह 7 अक्टूबर को सिक्किम जाएँगे वहां वो डेरी कांफ़्रेंस में हिस्सा लेंगे साथ ही बीजेपी के कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होंगे। वहीं 8 अक्टूबर को गुवाहाटी में बीजेपी के नए दफ्तर का उद्घाटन अध्यक्ष जे आई नड्डा भी रहेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि यहां दोनों नेता पार्टी के नए प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। दोनों नेता शुक्रवार की शाम को गुवाहाटी पहुंचेंगे। नड्डा कुछ बैठकों में भाग लेने के बाद शनिवार की शाम को वहां से रवाना होंगे, जबकि शाह कई आधिकारिक कार्यक्रमों के बाद रविवार की शाम को राज्य से रवाना होंगे।

पूर्वोत्तर राज्यों के सुरक्षा समीक्षा बैठक सभी डीजीपी मौजूद रहेंगे, ज़ब्त किए गए नशीले पदार्थ जलाएं जाएँगे वहीं अमित शाह 9 अक्तूबर को कामाख्या मंदिर में दर्शन करेंगे और पूर्वोत्तर परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमे सभी सीएम मौजूद रहेंगे।इसके बाद असम के डेरागांव में राज्य भर के एसपी के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।

End Of Feed