गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के दिए निर्देश, RSS चीफ ने जताई थी 'चिंता'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की गौर हो कि 3 मई, 2023 को मणिपुर में जातीय हिंसा भड़क उठी थी, शाह ने मणिपुर में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को मणिपुर में सुरक्षा हालात की समीक्षा की, बताते हैं कि शाह ने मणिपुर में हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए वहीं गृह मंत्रालय मणिपुर में जातीय विभाजन को पाटने के लिए जल्द से जल्द मेइती और कुकी दोनों से बात करेगा गौर हो कि मणिपुर में एक साल से अधिक समय से जातीय हिंसा का माहौल है।

गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पूर्वोत्तर राज्य में हिंसा की ताजा घटनाओं के मद्देनजर जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की, सूत्रों ने बताया कि उच्च स्तरीय बैठक में शाह को शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों ने राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।राज्य की राज्यपाल अनुसुइया उइके से यहां मुलाकात के एक दिन बाद गृह मंत्री ने मणिपुर की स्थिति का जायजा लिया। माना जा रहा है कि उइके ने उन्हें वहां की कानून-व्यवस्था की स्थिति से अवगत कराया था।

हाल ही में राजधानी इंफाल और जिरीबाम में ताजा हिंसा की खबरें आई थीं। सूत्रों ने बताया कि केंद्र जिरीबाम जैसे नए इलाकों में फैल रही हिंसा को लेकर चिंतित है, जो पिछले एक साल से काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा है।बैठक के दौरान मणिपुर सरकार के प्रतिनिधियों ने कहा कि जिन इलाकों में ताजा हिंसा की सूचना मिली है, वहां पर्याप्त बल तैनात किए गए हैं।

End Of Feed