Rameshwaram Cafe Blast: NIA करेगी रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट मामले की जांच, गृह मंत्रालय का बड़ा फैसला

Rameshwaram Cafe Blast: गृह मंत्रालय ने रामेश्वरम कैफे में हुए बम धमाके की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी है। इस धमाके में 10 लोग घायल हो गए थे।

रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट की जांच करेगी NIA

Rameshwaram Cafe Blast: बेंगलुरू के रामेश्वरम कैफे में हुए बम धमाके की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) करेगी। सोमवार को गृह मंत्रालय ने इसको लेकर बड़ा फैसला किया है। बता दें, यह धमाका 1 मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुआ था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे। धमाका उस वक्त हुआ, जब कैफे में बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। बता दें, घटना के बाद बीजेपी एनआईए को जांच सौंपे जाने की मांग कर रही थी।

हादसे के बाद सीसीटीवी के माध्यम से संदिग्ध की भी पहचान कर ली है। हालांकि, अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने बताया था कि टोपी, मास्क और चश्मा पहने हुए एक व्यक्ति कैफे में आया और पेड़ के नीचे एक बैग रखकर चला गया। इसी बैग में ब्लास्ट हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।

अब तक चार को हिरासत में लिया गया

उधर, राज्य सरकार ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच राज्य सरकार ने केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंपी है। इससे पहले पुलिस सूत्रों ने बताया था कि घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इन लोगों को धारवाड़, हुब्बल्लि और बेंगलुरु से हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

End Of Feed