दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, रानी झांसी फ्लाईओवर मामले में गृह मंत्रालय ने किया निलंबित

एनसीसीएसए ने सितंबर 2023 में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के एक पैनल की सिफारिशों के बाद दिल्ली विधानसभा सचिव के निलंबन की सिफारिश की थी।

Delhi assembly

दिल्ली विधानसभा सचिव निलंबित

Delhi Assembly Secretary Suspended: दिल्ली विधानसभा सचिव एवं डीएएनआईसीएस कैडर के अधिकारी राज कुमार को गृह मंत्रालय ने रानी झांसी फ्लाईओवर से संबंधित कथित अनियमितताओं के एक मामले में निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति की अनुशंसा के आधार पर कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की थी।

राज कुमार ने कहा, मुझे पक्ष रखने का मौका नहीं मिला

वहीं, राज कुमार ने कहा, मुझे अपने निलंबन के संबंध में गृह मंत्रालय का आदेश मिल गया है। यह एक पुराना मामला है और मुझे अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया गया, इसलिए मेरे पास अब कहने के लिए और कुछ नहीं है। गृह मंत्रालय द्वारा 16 अप्रैल को जारी आदेश के मुताबिक कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अपेक्षित है।

एनसीसीएसए ने सितंबर 2023 में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के एक पैनल की सिफारिशों के बाद दिल्ली विधानसभा सचिव के निलंबन की सिफारिश की थी। हालांकि, गृह मंत्रालय ने 16 अप्रैल को निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा कि कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है।

रानी झांसी फ्लाईओवर निर्माण से जुड़ा मामला

राज कुमार का निलंबन 1.8 किलोमीटर लंबे रानी झांसी फ्लाईओवर के निर्माण से जुड़ी कथित अनियमितताओं को लेकर हुआ, जो उत्तरी दिल्ली में फिल्मिस्तान सिनेमा हॉल को सेंट स्टीफंस अस्पताल से जोड़ता है। ₹724 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाईओवर में भ्रष्टाचार के आरोपों और भूमि अधिग्रहण से जुड़ी समस्याओं के कारण देरी हुई। लगभग 20 वर्षों की देरी के बाद फ्लाईओवर को 2018 में इस्तेमाल के लिए खोल दिया गया था।

रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर 2022 में एक लोकपाल पीठ ने केंद्रीय सतर्कता आयोग से सभी उपलब्ध दस्तावेजों और चल रहे अदालती मामलों पर विचार करने, जिम्मेदारी तय करने और फ्लाईओवर परियोजना से जुड़े अतिरिक्त भुगतान की वसूली करने को कहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited