दिल्ली विधानसभा सचिव पर गिरी गाज, रानी झांसी फ्लाईओवर मामले में गृह मंत्रालय ने किया निलंबित

एनसीसीएसए ने सितंबर 2023 में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के एक पैनल की सिफारिशों के बाद दिल्ली विधानसभा सचिव के निलंबन की सिफारिश की थी।

दिल्ली विधानसभा सचिव निलंबित

Delhi Assembly Secretary Suspended: दिल्ली विधानसभा सचिव एवं डीएएनआईसीएस कैडर के अधिकारी राज कुमार को गृह मंत्रालय ने रानी झांसी फ्लाईओवर से संबंधित कथित अनियमितताओं के एक मामले में निलंबित कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल सितंबर में राष्ट्रीय राजधानी सिविल सेवा प्राधिकरण (NCCSA) ने दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की एक समिति की अनुशंसा के आधार पर कुमार को निलंबित करने की सिफारिश की थी।

राज कुमार ने कहा, मुझे पक्ष रखने का मौका नहीं मिला

वहीं, राज कुमार ने कहा, मुझे अपने निलंबन के संबंध में गृह मंत्रालय का आदेश मिल गया है। यह एक पुराना मामला है और मुझे अपना पक्ष रखने का कोई मौका नहीं दिया गया, इसलिए मेरे पास अब कहने के लिए और कुछ नहीं है। गृह मंत्रालय द्वारा 16 अप्रैल को जारी आदेश के मुताबिक कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अपेक्षित है।

एनसीसीएसए ने सितंबर 2023 में दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के एक पैनल की सिफारिशों के बाद दिल्ली विधानसभा सचिव के निलंबन की सिफारिश की थी। हालांकि, गृह मंत्रालय ने 16 अप्रैल को निलंबन आदेश जारी करते हुए कहा कि कुमार के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही पर विचार किया जा रहा है।

End Of Feed