Hooghly violence: पश्चिम बंगाल हिंसा की जांच करने पहुंचे दल को पुलिस ने रोका, पूर्व जज बोले- डरी हुई है सरकार

पटना उच्च न्यायालय के पुर्व मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल तथ्यों का पता लगाने के लिए आज हुगली पहुंच रहा था। जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से तीन किलोमीटर पहले ही जांच दल को रोक दिया गया।

पुलिस और जांच दल के सदस्यों के बीच कहासुनी

West Bengal News: पश्चिम बंगाल में बीते सप्ताह राम नवमी के दिन हुई सांप्रदायिक हिंसा मामले में नया मोड़ आ गया है। यहां हिंसा की जांच करने के लिए पहुंचे छह सदस्यीय दल को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। बता दें, पटना उच्च न्यायालय के पुर्व मुख्य न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी के नेतृत्व में छह सदस्यीय दल तथ्यों का पता लगाने के लिए आज हुगली पहुंच रहा था।

पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद पूर्व न्यायाधीश नरसिम्हा रेड्डी ने कई बड़े आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, पुलिस का कहना है कि पूरे इलाके में धारा 144 लागू की गई है, इसलिए उन्हें वहां जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने कहा, असल में पुलिस डरी हुई है क्योंकि उनका पर्दाफाश हो जाएगा।

End Of Feed