Biparjoy Cyclone: गुजरात की द्वारका नगरी में दिख रहा बिपरजॉय का विकराल रूप, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट-Video

Biporjoy Cyclone in Dwarka Video: चक्रवात बिपारजॉय के गुजरात की ओर बढ़ने और बृहस्पतिवार रात समुद्र तट पर उसके पहुंचने से पहले राज्य प्रशासन ने कहा कि आठ तटीय जिलों में रह रहे 94,000 से अधिक लोगों को अस्थायी शिविरों में पहुंचाया जा चुका है।

15 जून यानी गुरूवार को गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात कहर बरपा सकता है

Biparjoy Cyclone in Gujarat: बिपरजॉय चक्रवात की आमद के मद्देनजर गुजरात सरकार ने बताया है कि अब तक 94,427 लोगों को निकाला गया है। करीब 46,800 लोगों को कच्छ जिले में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके अलावा, देवभूमि द्वारका में 10,749, जामनगर में 9,942, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,822, जूनागढ़ में 4,864, पोरबंदर में 4,379 और गिर सोमनाथ जिले में 1,605 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

गौर हो कि 15 जून यानी गुरूवार को गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात कहर बरपा सकता है, गुजरात के द्वारका समेत तमाम जिलों पर इसका असर अब दिखने लगा है।

जानिए फिलहाल द्वारका नगरी में कैसे हालात हैं. EXCLUSIVE ग्राउंड रिपोर्ट.

End Of Feed