Kuwait Fire: अंधकारमय हो गया अर्शदीप का भविष्य, कुवैत अग्निकांड ने उठाया सिर से पिता हिम्मत राय का साया

Kuwait Fire: कुवैत में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों में पंजाब के होशियारपुर के हिम्मत रॉय भी शामिल हैं। हिम्मत रॉय की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, परिवार के लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। दरअसल, कुवैत के मंगफ क्षेत्र में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लगने की वजह से 49 लोगों की मौत हो गई।

कुवैत अग्निकांड

Kuwait Fire: कुवैत के मंगफ क्षेत्र में स्थित एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में भीषण आग लगने की वजह से 45 भारतीय समेत 49 मजदूरों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। मरने वाले 45 लोगों में पंजाब के होशियारपुर के काको गांव के रहने वाले हिम्मत रॉय भी शामिल हैं।

सनद रहे कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का दावा था कि विदेश से गोरे पंजाब में व्यापार के लिए आएंगे। विदेश से गोरे कब आएंगे यह तो पता नहीं, लेकिन अपने सुनहरे भविष्य के लिए विदेश जाने वाले पंजाबियों के शव पंजाब जरूर पहुंच रहे हैं।

काको गांव में पसरा मातम

हिम्मत रॉय की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली, परिवार के लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। हिम्मत रॉय की पत्नी और दामाद ने उनकी मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह पिछले 25 साल से ज्यादा समय से कुवैत में काम कर रहे थे और परिवार अच्छे से गुजर-बसर कर रहा था।

End Of Feed