न्यू ईयर पर 4 दिन उत्तराखंड में 24 घंटे खुले रहेंगे होटल, रेस्तरां, ढाबे, चाय की दुकानें, पुष्कर सिंह धामी सरकार ने लिया फैसला

पुष्कर सिंह धामी सरकार ने न्यू इयर 2023 के जश्न के लिए प्रदेश में पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड में 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक भी होटल, रेस्तरां, ढाबे, चाय की दुकान और अन्य खाने-पीने की दुकानों को खुले रहने की अनुमति दी है।

New Year Celebration in Uttarakhand

उत्तराखंड में 4 दिन खुले 24 घंटे खुले रहेंगे होटल, रेस्तरां

न्यू इयर का जश्न मनाने के लिए देश विदेश से पर्यटक उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। पर्यटकों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके लिए पुष्कर सिंह धामी सरकार बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उत्तराखंड सरकार ने नववर्ष 2023 के अवसर पर भारी संख्या में उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को देखते हुए राज्य के सभी होटल, रेस्तरां, ढाबे, चाय की दुकान और अन्य खाने-पीने की दुकानों को 30 दिसंबर 2022 से 2 जनवरी 2023 तक 24 घंटे खुले रहने की अनुमति दे दी है। साथ ही पुलिस को साफ निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटकों के साथ दोस्त की तरह व्यवहार करें और पर्यटकों के साथ दुर्व्यहार करने वालों से सख्ती से निपटा जाए।

दूसरी ओर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाना उसके युवाओं को सशक्त किए बिना संभव नहीं है।

धामी ने कहा कि युवा खेल प्रतिभाओं के कौशल को तराशने और उन्हें राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने पर जोर देने वाली राज्य सरकार की नई खेल नीति इस दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में खेल कोटे को पुन: लागू करने का भी फैसला किया है। धामी ने न्याय पंचायत, ब्लॉक, जिला और राज्य-स्तरीय खेल आयोजनों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि में बढ़ोतरी की भी घोषणा की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited