हूती विद्रोहियों ने इजराइल पर किया मिसाइल अटैक, गाजा में धमाका, मारे गए 5 इजराइली सैनिक, 8 घायल

हूती विद्रोहियों के मिसाइल अटैक को लेकर जैसे ही इजराइल में साइरन बजा, लोग सेल्टर होम की ओर भागने लगे। जिसके कारण कुछ लोग घायल भी हो गए हैं।

इजराइली हमले में तबाह इमारत

इजराइल के लिए मंगलवार का दिन खराब दिखा। सुबह-सुबह ही यमन की ओर से हूती विद्रोहियों ने जहां एक ओर मिसाइल से अटैक कर दिया तो वहीं दूसरी ओर गाजा में भी इजराइल सैनिक मारे गए हैं। काफी दिनों बाद इजराइल में उसके सैनिकों की मौत हुई है। गाजा में हुए एक धमाके में 5 इजराइली सैनिक मारे गए हैं।

हूती विद्रोहियों ने मिसाइल से किया अटैक

यमन के हूती विद्रोहियों ने मंगलवार की सुबह मध्य इज़राइल को निशाना बनाकर मिसाइल से हमला बोला। मिसाइल हमले के कारण इजराइल में सायरन बजने लगे और लोग बम आश्रयों में भाग गए। इजराइली सेना ने कहा कि उसने यमन से दागी गई मिसाइल को रोकने के कई प्रयास किए और "संभवतः मिसाइल को रोक दिया गया।" इज़राइल में मैगन डेविड एडोम आपातकालीन सेवा ने कहा कि मिसाइल या गिरते मलबे से कोई चोट नहीं आई, लेकिन आश्रयों की ओर भागते समय कुछ लोगों को चोटें आईं। इज़राइल की सेना ने यह भी कहा कि पहले की मिसाइल को इज़राइली क्षेत्र में प्रवेश करने से पहले ही रोक दिया गया था।

End Of Feed