Tripura AIDS: त्रिपुरा में क्यों तेजी से फैल रहा है एड्स? 828 छात्र पाए गए HIV Positive, 47 की हो चुकी है मौत

Tripura AIDS: त्रिपुरा में एड्स से कई छात्रों की जान चली गई है। साथ ही सैकड़ों छात्र एड्स के साथ जिंदगी जीने को मजबूर हैं।

त्रिपुरा में तेजी से फैल रहा एड्स

मुख्य बातें
  • त्रिपुरा में सैकड़ों छात्रों को एड्स
  • कई छात्रों की एड्स से मौत
  • कई छात्रों का चल रहा है इलाज
Tripura AIDS: त्रिपुरा में छात्रों के बीच एड्स तेजी से फैल रहा है। पिछले कुछ सालों के अंदर 828 छात्र HIV Positive पाए गए हैं। जिसमें से 47 की मौत हो चुकी है। मात्र 35 लाख की जनसंख्या वाले राज्य में इतनी संख्या में एड्स के रोगियों का सामने आना, बहुत बड़ी चिंता का विषय है।

त्रिपुरा सरकार ने क्या कहा

त्रिपुरा राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी ने छात्रों में एड्स वाली रिपोर्ट पर कहा- "एक रिपोर्ट प्रसारित हो रही है कि त्रिपुरा में 828 छात्र एचआईवी पॉजिटिव के रूप में पंजीकृत हैं और उनमें से 47 की मृत्यु हो गई है। 828 और 47 का कुल आंकड़ा अप्रैल 2007 से मई 2024 तक का है। इसका तात्पर्य यह है कि पिछले कई वर्षों में ART केंद्रों में पंजीकृत 828 छात्रों को NACO के दिशा-निर्देशों के अनुसार मुफ़्त एंटी रेट्रोवायरल उपचार मिल रहा है, हालांकि 2007 से मई, 2024 तक उनमें से 47 की मृत्यु हो गई।
End Of Feed