Ayodhya में रफ्तार के साथ बन रहा Ram Mandir: ड्रोन से लिया ताजा फोटो आया सामने, देखें- कितना हो गया काम?

Ram Mandir Construction in Ayodhya: अयोध्या में भव्य राम मंदिर दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाने की संभावना है, जबकि वहां जनवरी 2024 (मकर संक्राति) तक भगवान राम की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा किए जाने का अनुमान है।

Ram Mandir Construction in Ayodhya: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर रफ्तार के साथ बन रहा है। कंस्ट्रक्शन के काम से जुड़ा ताजा फोटो सामने आया है, जिसमें मंदिर का मूल ढांचा काफी हद तक तैयार नजर आया।

संबंधित खबरें

ड्रोन से ली गई यह तस्वीर मंगलवार (छह दिसंबर, 2022) को टि्वटर पर शेयर की गई। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (श्री राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य और प्रबंधन देखने के लिए गठिक किया गया ट्रस्ट) ने इसे साझा करते हुए लिखा- होइहि सोइ जो राम रचि राखा (जो कुछ राम ने रच रखा है, वही होगा)।

संबंधित खबरें

मंदिर के निर्माण कार्य से जुड़ा यह फोटो देखने के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म टि्वटर पर लोग जय श्री राम लिखने लगे। @Bhavesh2123 के हैंडल से कहा गया कि यह सदी का सबसे सुंदर और पवित्र निर्माण है।

संबंधित खबरें
End Of Feed