कैसे काम करेगी दिल्ली सरकार, केजरीवाल के दोनों बड़े मंत्री जैन और सिसोदिया जेल में

Manish Sisodia News : दिल्ली सरकार का ज्यादातर काम मनीष सिसोदिया या फिर सतेंद्र जैन के हवाले था। दोनों अब जेल में है। बीजेपी इसी को लेकर तो आरोप लगाती है कि केजरीवाल इसलिए अब तक जेल नहीं गए क्योंकि उन्होंने बड़ी चालाकी से काम किया और कोई विभाग अपने पास नहीं रखा। दिल्ली सरकार में 33 विभाग है, इनमें 18 विभाग मनीष सिसोदिया को पास थे।

Manish Sisodia News : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर भी कानूनी शिकंजा कस गया है। शराब घोटाले में वह पांच दिनों की सीबीआई रिमांड में हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए यह दोहरा झटका है। जैन एवं सिसोदिया दोनों दिल्ली सरकार में अहम विभाग संभालते हैं लेकिन अब इन दोनों के जेल में जाने के बाद सरकार चलाने पर सवाल खड़े होने लगे हैं क्योंकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पास कोई विभाग नहीं रखा है।

संबंधित खबरें

सिसोदिया के पास 18 विभागदिल्ली सरकार का ज्यादातर काम मनीष सिसोदिया या फिर सतेंद्र जैन के हवाले था। दोनों अब जेल में है। बीजेपी इसी को लेकर तो आरोप लगाती है कि केजरीवाल इसलिए अब तक जेल नहीं गए क्योंकि उन्होंने बड़ी चालाकी से काम किया और कोई विभाग अपने पास नहीं रखा। दिल्ली सरकार में 33 विभाग है, इनमें 18 विभाग मनीष सिसोदिया को पास थे।

संबंधित खबरें

जो विभाग किसी के पास नहीं वे सिसोदिया के पाससिसोदिया के पास, शिक्षा, वित्त, हेल्थ (सतेंद्र जैन के जेल जाने के बाद), उद्योग, पावर, शहरी विकास, सिंचाई, टूरिज्म, प्लानिंग, लैंड एंड बिल्डिंग, विजलेंस, आर्ट एंड कल्चर, लैंग्वेज, लेबर, रोजगार एवं पीडब्ल्यूडी विभाग हैं। इसके अलावा दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर ये साफ-साफ लिखा कि इन विभागों के अलावा वो सारे विभाग जो किसी मंत्री को नहीं दिए गए हैं वो सारे मनीष सिसोदिया के पास हैं। देश में किसी और मंत्री के पास इतने मंत्रालय नहीं होंगे, जितने मंत्रालय मनीष सिसोदिया के पास थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed