आधे जले हुए NEET प्रश्नपत्रों से कैसे मिला सुराग, कैसे और कहां लीक हुआ नीट पेपर, CBI का बड़ा खुलासा

NEET UG 2024 परीक्षा पेपर लीक मामले की जांच को लेकर सीबीआई की ओर से बयान दिया गया इसमें बताया गया है कि कैसे और कहां से सबसे पहले पेपर लीक हुआ इस मामले की कई परतें खुली हैं।

कैसे और कहां लीक हुआ नीट पेपर?

राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (NEET) प्रश्नपत्र लीक के सूत्रधार पंकज कुमार ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य और उप-प्रधानाधार्य के साथ सांठगांठ कर पांच मई को परीक्षा शुरू होने से कुछ घंटे पहले प्रश्नपत्र हासिल किया और उसे हल कर उन उम्मीदवारों को भेजा जिन्होंने पैसे दिए थे CBI ने यह जानकारी दी।

सीबीआई ने नीट प्रश्नपत्र लीक मामले में अब तक की गई जांच की जानकारी देते हुए बताया कि कथित सूत्रधारों में से एक कुमार ने ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के जिला समन्वयक एहसानुल हक और उप-प्रधानाचार्य व केंद्र अधीक्षक इम्तियाज आलम के साथ सांठगांठ कर अपराध को अंजाम दिया, एजेंसी ने बताया कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

End Of Feed