'सिर्फ 5 दिन में इतने फिट कैसे...', सैफ अली खान की घर वापसी पर बोले शिवसेना नेता

Saif Ali Khan Attack: शिवसेना नेता संजय निरुपम ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के ठीक होने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच दिन में अस्पताल से निकलते ही इतने फिट कैसे? उन्होंने कहा कि आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ पांच दिन में? कमाल है।

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान उन पर हुए हमले के छह दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। वह पहली बार मीडिया और प्रशंसकों के सामने आए। इस दौरान अभिनेता ने हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन किया। हालांकि, सैफ अली खान के ठीक तरह से चलने को लेकर शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ पांच दिन में अस्पताल से निकलते ही "इतने फिट कैसे"?

संजय निरुपम ने पूछा सवाल

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने अपने एक्स अकाउंट पर सैफ अली खान का एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने पूछा कि डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था। संभवत: अंदर ही फंसा था। लगातार छह घंटे ऑपरेशन चला और यह सब 16 जनवरी की बात है। 'आज 21 जनवरी है। अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ पांच दिन में? कमाल है।'

End Of Feed